भारत और फिजी ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की

भारत और फिजी ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की

भारत और फिजी ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की

author-image
IANS
New Update
India, Fiji discuss bilateral ties, issues of mutual interest

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सुवा, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। फिजी में भारत के हाई कमिश्नर सुनीत मेहता ने सोमवार को आव्रजन मंत्री विलियम बी. नौपोटो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी हितों के मामलों पर चर्चा की, जिसमें कौशल गतिशीलता, लोगों के बीच संपर्क और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना शामिल है।

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिजी में भारतीय हाई कमीशन ने लिखा, वेलोमणि दोस्ती। हाई कमिश्नर सुनीत मेहता ने आव्रजन मंत्री विलियम बी. नौपोटो से मुलाकात की। आपसी फायदे के मामलों पर अच्छी बातचीत हुई, जिसमें स्किल्ड मोबिलिटी, लोगों के बीच संपर्क और भारत और फिजी के बीच रिश्तों को और मजबूत करना शामिल है।

11 दिसंबर को फिजी में भारतीय हाई कमीशन और सुवा में स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर ने फिजी में भारत को जानो प्रोग्राम के एलुमनाई के साथ एक सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया।

इसे लेकर फिजी में भारतीय हाई कमीशन ने एक्स पर पोस्ट किया, फिजी में भारतीय हाई कमीशन और सुवा में स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर ने फिजी में नो इंडिया प्रोग्राम (केआईपी) के पुराने स्टूडेंट्स के साथ एक शानदार शाम का आयोजन किया।

इसमें आगे कहा गया, ये शाम केआईपी के उन सभी पुराने छात्रों को एक साथ ले आया, जिन्होंने भारत की यात्राओं के बारे में अपने विचार साझा किए और सांस्कृतिक प्रस्तुति का आनंद लिया। केआईपी भारत और दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय के बीच संबंध को मजबूत करता रहता है। यह युवाओं को भारत की संस्कृति, इतिहास और साझा संबंधों के बारे में जानने का मौका देता है।

भारतीय हाई कमीशन ने कहा, हाई कमिश्नर सुनीत मेहता को संचार मंत्री इओआने नैवलुरुआ से मिलकर खुशी हुई। डिजिटल, एआई समेत हमारे कई तरह के सहयोग को मजबूत करने पर फोकस करते हुए अच्छी बातचीत हुई। भारत बड़े पैमाने पर डिजिटल आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म, साइबर-सिक्योरिटी और इनोवेटिव पब्लिक सर्विस डिलीवरी में अनुभव साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment