बेटी बेमिसाल : मौत के बाद भी जिंदगी बांट गई आयोना, अंगदान से कई लोगों को मिला नया जीवन

बेटी बेमिसाल : मौत के बाद भी जिंदगी बांट गई आयोना, अंगदान से कई लोगों को मिला नया जीवन

बेटी बेमिसाल : मौत के बाद भी जिंदगी बांट गई आयोना, अंगदान से कई लोगों को मिला नया जीवन

author-image
IANS
New Update
In death, Kerala's 17-year-old Ayona Monson has given life and hope to others

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर जिले के पहाड़ी कस्बे पय्यावूर में कक्षा 12 की 17 वर्षीय छात्रा आयोना मॉनसन की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। हालांकि, इस गहरे दुख के बीच आयोना और उसके परिवार ने ऐसा फैसला लिया, जिसने कई जिंदगियों को नई उम्मीद दी।

Advertisment

आयोना पय्यावूर के एक स्कूल में पढ़ती थी। सोमवार सुबह वह कथित तौर पर स्कूल की इमारत से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उसकी प्रयोगशाला मॉडल परीक्षाओं से ठीक कुछ दिन पहले हुई।

घायल हालत में उसे कन्नूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आयोना को उसके शिक्षक और सहपाठी एक होनहार, स्नेही और मेहनती छात्रा के रूप में जानते थे। वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे रहती थी।

इस सबसे कठिन समय में आयोना के माता-पिता ने एक असाधारण और मानवीय फैसला लिया। उन्होंने अपनी बेटी के अंगदान की सहमति दी। आयोना का हृदय, दोनों किडनी और अन्य महत्वपूर्ण अंग दान किए गए, जिससे कई गंभीर मरीजों को नया जीवन मिल सका।

आयोना की एक किडनी घरेलू उड़ान के जरिए तिरुवनंतपुरम भेजी गई। यह राज्य में पहली बार था, जब किसी आंतरिक फ्लाइट का उपयोग अंग परिवहन के लिए किया गया। एयरपोर्ट से तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि प्रत्यारोपण समय पर हो सके।

वहीं, आयोना का हृदय चेन्नई भेजा गया, जहां एक गंभीर मरीज का इलाज चल रहा था। अन्य अंग केरल के अलग-अलग हिस्सों में जरूरतमंद मरीजों को दिए गए।

माता-पिता का कहना है, वह भले हमारे बीच न हो, लेकिन उसके जरिए दूसरों को जीवन मिल रहा है।

आयोना का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे तिरूर स्थित सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च के कब्रिस्तान में होगा।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment