लाहौर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की पंजाब सरकार में सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने मंगलवार को दावा किया कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी जेल में वीआईपी तरीके से सजा काट रहे हैं। उन्होंने मरियम नवाज के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद यह दावा किया है।
आजमा बुखारी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं।
बुखारी ने एक बयान में कहा, यह खबरों में बने रहने का एक हास्यास्पद तरीका है। झूठ बोलना और सनसनीखेज खबरें बनाना बुशरा बीबी का पुराना शौक रहा है। बुशरा बीबी जेल में रहकर अंडे, चिकन या चिकन शोरबा खा सकती हैं और मरियम नवाज को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मरियम नवाज को यह भी नहीं पता कि अदियाला जेल में बुशरा बीबी किस सेल में हैं। अपने पति इमरान खान की तरह ही बुशरा बीबी को भी जेल में बी-क्लास सुविधाएं दी गई हैं।
दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ ने हाल ही में दावा किया था कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पंजाब के सीएम के आदेश पर जेल में परेशान किया जा रहा है।
बैरिस्टर सैफ ने कहा, मरियम के आदेश के बाद बुशरा बीबी की देर रात तक तलाशी ली जा रही है, जिसमें कैमरों के सामने उनके शरीर की जांच भी की जाती है। इस वजह से उन्हें मानसिक तौर पर भी परेशानी हो रही है। उनके साथ जेल में हो रहा यह दुर्व्यवहार इमरान खान को तोड़ने की कोशिशों का हिस्सा है, लेकिन बुशरा बीबी अपनी पति के साथ मजबूती से खड़ी हैं।
बुखारी ने बैरिस्टर सैफ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, दोनों पति-पत्नी जेल में वीआईपी तरीके से सजा काट रहे हैं। बुशरा बीबी और इमरान खान को जेल में जो सुविधाएं मिल रही हैं, वह एक आम नागरिक के लिए अकल्पनीय है।
मंत्री आजमा बुखारी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर महिला कार्ड खेलने और झूठ के आधार पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मरियम नवाज ने लाहौर जेल में इससे मुश्किल परिस्थितियों को झेला था और बुशरा बीबी के आदेश पर ही उनके साथ ऐसा सलूक किया गया। मरियम नवाज ने जेल की मुश्लिकों का सामना किया, लेकिन कभी महिला कार्ड नहीं खेला।
--आईएएनएस
एफएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.