आईएमएल: इंडिया मास्टर्स गुरुवार को पहला सेमीफाइनल खेलेंगे

आईएमएल: इंडिया मास्टर्स गुरुवार को पहला सेमीफाइनल खेलेंगे

author-image
IANS
New Update
IML: India Masters to play first semifinal on Thursday

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इंडिया मास्टर्स, जो अपने पांच लीग मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, गुरुवार को रायपुर में पहला सेमीफाइनल खेलेगा। वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेंगे।

श्रीलंका मास्टर्स, जो आठ अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, शुक्रवार को रायपुर में दूसरे सेमीफाइनल में लीग चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच आज बाद में रायपुर में खेले जाने वाले आखिरी लीग मैच के बाद अंक तालिका में तीसरा और चौथा स्थान स्पष्ट हो जाएगा।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के पास एक मैच शेष रहते चार अंक हैं, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स के पास सभी मैच खेलने के बाद छह अंक हैं।

आईएमएल का फाइनल भी 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा।

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment