चोट से कितना उबर चुके स्टीव स्मिथ? खुद दिया फिटनेस अपडेट

चोट से कितना उबर चुके स्टीव स्मिथ? खुद दिया फिटनेस अपडेट

चोट से कितना उबर चुके स्टीव स्मिथ? खुद दिया फिटनेस अपडेट

author-image
IANS
New Update
'I don't really feel pain, got a lot of movement now': Smith provides injury update ahead of second Test vs WI

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बारबाडोस, 30 जून (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद है। स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल हुए थे, जिससे उबरते हुए उन्होंने न्यूयॉर्क में फिर से बल्लेबाजी शुरू की।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कैच लेने की कोशिश में स्मिथ अपने दाहिने हाथ की छोटी उंगली को चोटिल करवा बैठे थे। उन्हें कम्पाउंड डिस्लोकेशन का सामना करना पड़ा। हालांकि, 36 वर्षीय खिलाड़ी भाग्यशाली रहा कि उन्हें सर्जरी नहीं करवानी पड़ी। यह अनुभवी बल्लेबाज चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल सका था।

स्टीव स्मिथ ने हाल ही में हाथ पर लगे टांके हटवाए हैं। वह रविवार को अपने साथियों के साथ जुड़ गए। अब स्मिथ के मंगलवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, स्मिथ ने बारबाडोस में टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कहा, पिछले हफ्ते मैंने कुछ बल्लेबाजी की। पहले दिन बैटिंग की। अगले दिन क्रिकेट बॉल के साथ खेला। सब कुछ ठीक लगा। पहले दस्ताने में हाथ डालना शायद थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैंने अभी-अभी अपने टांके खुलवाए हैं। अब मुझे एक छोटा स्प्लिंट लगा है, इसलिए दस्ताने में हाथ डालना आसान होगा।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम सोमवार को ग्रेनेडा पहुंचेगी, जहां स्मिथ मंगलवार को ट्रेनिंग में अपनी फिटनेस साबित करेंगे, लेकिन कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पहले ही उन्हें दूसरे टेस्ट के संभावित खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने पर विचार कर चुके हैं।

स्टीव स्मिथ ने कहा, मुझे सच में दर्द या कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है। मैं बस स्प्लिंट और थोड़े मूवमेंट की आदत डाल रहा हूं। यह बहुत बुरा नहीं है। अब हाथ में थोड़ी मूवमेंट है, इसलिए यह अच्छा लग रहा है। गेंद को हिट करना पूरी तरह से ठीक लग रहा है।

उन्होंने कहा, विकेट के सामने फील्डिंग करना शायद मेरे लिए सबसे अजीब बात होगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी टेस्ट मैच में ऐसा किया। मिड-ऑन, मिड-ऑफ या फाइन लेग पर फील्डिंग करना, दूसरे या पहले स्लिप पर खड़े होने से थोड़ा अलग है।

कोच मैकडोनाल्ड के अनुसार, अगर स्मिथ को दूसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित किया जाता है और बल्लेबाजी या फील्डिंग के दौरान उन्हें उंगली पर फिर से चोट लगती है, तो दीर्घकालिक नुकसान का कोई जोखिम नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो स्मिथ चौथे नंबर पर फिर से खेलेंगे।

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 159 रन से मात दी थी। इसके बाद दोनों टीमें 3 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी। सीरीज का तीसरा मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा।

--आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment