हुंडई मोटर यूनियन ने किया फैक्टरी में ह्यूमनॉइड रोबोट को तैनात करने का विरोध

हुंडई मोटर यूनियन ने किया फैक्टरी में ह्यूमनॉइड रोबोट को तैनात करने का विरोध

हुंडई मोटर यूनियन ने किया फैक्टरी में ह्यूमनॉइड रोबोट को तैनात करने का विरोध

author-image
IANS
New Update
Nevada: CES tech show opens

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई मोटर की मज़दूर यूनियन ने शुक्रवार को कहा कि वह ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन में फिजिकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रोबोट को बिना पहले सलाह-मशविरा किए तैनात करने का कड़ा विरोध करेगी।

Advertisment

यूनियन ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक मजदूरों और प्रबंधन के बीच समझौता नहीं हो जाता, तब तक किसी भी ह्यूमनॉइड रोबोट को फैक्टरी की उत्पादन लाइन में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। योनहाप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 40 हज़ार सदस्यों वाली इस यूनियन ने यह बात अपनी वेबसाइट पर कही।

यूनियन का कहना है कि कंपनी के नए ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एटलस’ ने ऑटोमोबाइल उद्योग में हलचल मचा दी है। इससे देश के भीतर स्थित हुंडई के संयंत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस रोबोट को जनवरी की शुरुआत में लास वेगास में आयोजित सीईएस 2026 में दिखाया गया था।

यूनियन ने कहा, कंपनी साफ तौर पर प्रोडक्शन सुविधाओं में लेबर कॉस्ट कम करने के लिए एआई रोबोट लाने की कोशिश कर रही है। यूनियन की सहमति के बिना किसी भी तैनाती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हुंडई मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने इस ‘एटलस’ नाम के मानव जैसे रोबोट का सार्वजनिक प्रदर्शन किया था। यह रोबोट इंसान की तरह दो हाथ और दो पैरों वाला है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि वह अमेरिका में 2028 तक एक रोबोट फैक्ट्री बनाने की योजना बना रही है, जहां हर साल 30 हज़ार एटलस रोबोट बनाए जाएंगे और उन्हें उत्पादन कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके अलावा, यूनियन ने विदेशों में उत्पादन बढ़ने से देश में नौकरियों पर पड़ रहे असर को लेकर भी चिंता जताई है। यूनियन ने कहा, दो घरेलू प्लांट्स पहले से ही प्रोडक्शन वॉल्यूम की कमी से जूझ रहे हैं क्योंकि आउटपुट जॉर्जिया में हुंडई मोटर ग्रुप मेटाप्लांट अमेरिका में ट्रांसफर किया जा रहा है।

यूनियन के अनुसार, कंपनी की योजना 2028 तक वहां का सालाना उत्पादन एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख वाहन करने की है, जिससे साफ लगता है कि घरेलू उत्पादन का बड़ा हिस्सा विदेश ले जाने की तैयारी है।

इस बीच, हुंडई मोटर ग्रुप ने कहा कि उसके ब्रांड्स ने ब्रिटेन और अमेरिका में बड़े ऑटोमोटिव अवॉर्ड्स में अलग-अलग व्हीकल सेगमेंट में कई सम्मान जीते हैं। कंपनी ने बताया कि ब्रिटेन के ‘व्हाट कार?’ अवॉर्ड्स 2026 में हुंडई और किआ को एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणियों में कुल सात पुरस्कार मिले हैं।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment