ऐतिहासिक जीत : सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचने पर दिव्या देशमुख की सराहना की

ऐतिहासिक जीत : सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचने पर दिव्या देशमुख की सराहना की

ऐतिहासिक जीत : सचिन तेंदुलकर ने इतिहास रचने पर दिव्या देशमुख की सराहना की

author-image
IANS
New Update
'Historic win': Sachin Tendulkar hails Divya Deshmukh on winning India's first Women's WC

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को दिव्या देशमुख को बधाई दी, जिन्होंने जॉर्जिया के बाटूमी शहर में हुए एफआईडीई महिला विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। दिव्या यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।

Advertisment

19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने एफआईडीई महिला विश्व कप 2025 में सोमवार को हुए ऑल-इंडियन फाइनल में रैपिड टाई-ब्रेक में हमवतन कोनेरू हम्पी को 1.5-0.5 से हराकर शतरंज जगत को चौंका दिया।

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, एक ऑल-इंडियन फ़ाइनल। एक ऐतिहासिक जीत। बधाई हो दिव्या देशमुख – भारत की पहली महिला विश्व कप चैंपियन और नई ग्रैंडमास्टर। कल के रोमांचक मुकाबले का क्रेडिट कोनेरू हम्पी को भी जाता है।

शनिवार और रविवार को खेले गए क्लासिकल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में दिव्या ने सफेद मोहरों से शुरुआत करते हुए बेहतर स्थिति बना ली थी, लेकिन हम्पी ने खेल के अंत में बराबरी कर ली। दूसरे मैच में मुकाबला संतुलित रहा, हालांकि दिव्या ने माना कि उन्होंने बिना कारण खुद को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अंत तक डटी रहीं।

इन गेम्स ने दोनों खिलाड़ियों की रणनीतिक गहराई और मानसिक मजबूती को उजागर किया, जिसने रैपिड टाई-ब्रेक के लिए मंच तैयार किया। फैसला रैपिड टाई-ब्रेकर में हुआ, जहाँ दिव्या ने कमाल दिखा दिया। पहला रैपिड गेम बराबरी पर छूटा, लेकिन दूसरे में हम्पी समय के दबाव में चूक कर बैठीं और दिव्या ने उस मौके का फायदा उठाकर जीत दर्ज की।

इसके साथ ही दिव्या 2025 महिला विश्व कप चैंपियन, ग्रैंडमास्टर का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय महिला और देश की कुल 88वीं ग्रैंडमास्टर (जीएम) बन गईं।

दिव्या की यह शानदार जीत यह साबित करती है कि भारत अब शतरंज की दुनिया में मजबूत दावेदार बन चुका है। इससे पहले पिछले साल डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर एफआईडीई विश्व चैंपियनशिप जीती थी, और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया था।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment