कप्तान गिल ने रवींद्र जडेजा को सराहा, बोले- 'उनका अनुभव और कौशल दुर्लभ'

कप्तान गिल ने रवींद्र जडेजा को सराहा, बोले- 'उनका अनुभव और कौशल दुर्लभ'

कप्तान गिल ने रवींद्र जडेजा को सराहा, बोले- 'उनका अनुभव और कौशल दुर्लभ'

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 15 जुलाई (आईएएनएस) । भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सराहा है, जिन्होंने मुकाबले को जीवंत बनाए रखते हुए लॉर्ड्स टेस्ट को अंतिम सेशन तक पहुंचाया, लेकिन भारत मैच जीतने से महज 22 रन दूर रह गया।

जडेजा को पांचवें दिन पहले सेशन की शुरुआत में ही बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उन्होंने 181 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और चार चौके शामिल रहे, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके।

शुभमन गिल ने जडेजा की तारीफ में कहा, जडेजा भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह जो अनुभव और हुनर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में लाते हैं, वह बहुत खास है। मैच के पांचवें दिन उन्होंने जिस तरह धैर्य और समझदारी से खेला, वह सच में शानदार था।

इसी के साथ गिल ने भारत के निचले क्रम की तारीफ की है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिछले दो मुकाबलों में हमने निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी करने की बात की थी। हमारा निचला क्रम उतना योगदान नहीं दे रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने जो जज्बा और साहस दिखाया, वह कमाल का था। हम अंत तक मैच में थे। ऐसा लग रहा था कि अगर कोई साझेदारी 10 रन और जोड़ लेती, तो हम जीत के बहुत करीब पहुंच सकते थे। मुझे लगता है कि यह टीम का बहुत शानदार प्रयास है।

कप्तान ने टीम की कमियों को स्वीकारते हुए कहा, मुझे लगता है कि हमने चौथे और पांचवें दिन उतना अच्छा नहीं खेला। टॉप ऑर्डर में यह जरूरी था कि अगर एक-दो जोड़ी के बीच 50 रन की साझेदारी हो जाती, तो 30-40 ओवर के बाद बल्लेबाजी करना आसान रहता। यही हमारी कोशिश थी। लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब हमने सीरीज में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं किया, जैसा अब तक करते आए हैं, लेकिन ऐसा कभी-कभी हो जाता है।

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से लीड बना चुकी है। अब सीरीज के शेष मुकाबले मैनचेस्टर और लंदन में खेले जाने हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment