मुंबई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। स्तन कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री हिना खान की इन दिनों कीमोथेरेपी चल रही है। 2 अक्टूबर को वो सैंतीस साल की हो जाएंगी, लेकिन अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन से 9 दिन पहले ही इस जश्न में डूबने का फैसला कर लिया है।
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने अपने 20.3 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया, जिसमें उन्होंने गुलाब की नाजुक पंखुड़ियों से सजे एक शानदार केक का स्नैपशॉट पोस्ट किया और उसके ऊपर एक सुनहरी मोमबत्ती रखी। केक की खूबसूरती उनके कैप्शन से मेल खाती है, जिसमें लिखा है, जश्न शुरू हो गया है, फर्स्ट केक।
यह सरल लेकिन सुंदर इशारा उनके जन्मदिन के जश्न की शुरुआत को दर्शाता है, जो इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जीवन के खास पलों को गले लगाते हुए आशा और खुशी बिखेरता है।
हिना ने 11 सितंबर को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया था। उन्होंने कहा कि उनका म्यूकोसाइटिस पहले से काफी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।
अभिनेत्री ने लिखा, मैं आपको कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूंं।
हाल ही में, पारंपरिक कश्मीरी पोशाक पहन उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8, बिग बॉस 11 और बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया है।
वह हैक्ड, विशलिस्ट और एक लघु फिल्म स्मार्टफोन का भी हिस्सा रही हैं। हिना ने भसूड़ी, रांझणा, हमको तुम मिल गए, पत्थर वारगी, बारिश बन जाना, मैं भी बर्बाद , मोहब्बत है, बरसात आ गई जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक हल्की हल्की सी में अभिनय किया है।
हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ शिंदा शिंदा नो पापा से पंजाबी फिल्म में भी डेब्यू किया था। उनकी अगली फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड है।
--आईएएनएस
एमकेएस/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.