अफगान शरणार्थी पाकिस्तानी पुलिस और सैन्य कार्रवाई से खौफजदा, की खास अपील

अफगान शरणार्थी पाकिस्तानी पुलिस और सैन्य कार्रवाई से खौफजदा, की खास अपील

अफगान शरणार्थी पाकिस्तानी पुलिस और सैन्य कार्रवाई से खौफजदा, की खास अपील

author-image
IANS
New Update
PAKISTAN-PESHAWAR-AFGHAN REFUGEES-EXTENSION

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काबुल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। जैसे-जैसे पाकिस्तान में गिरफ्तारियां और जबरन देश निकाले की कार्रवाई तेज हो रही है, अफगान शरणार्थी और खौफजदा हो रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी पुलिस ने हाल ही में कुछ मस्जिदों से ऐलान करके चेतावनी दी कि जो भी पाकिस्तान में शरणार्थियों की मदद करेगा, जिसमें उन्हें घर या दुकानें किराए पर देना भी शामिल है, उसे सरकार अपराधी मानेगी। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को इसे रिपोर्ट किया।

अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया आउटलेट टोलो न्यूज ने पाकिस्तान में एक अफगान शरणार्थी अतीकुल्लाह मंसूर के हवाले से कहा, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों को 15 दिनों से ज्यादा समय से पाकिस्तानी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां वे बहुत मुश्किल हालात में रह रहे हैं।

इस बीच, कई शरणार्थियों का ये भी कहना है कि उनके शेल्टर तोड़े जा रहे हैं और इसके साथ ही पाकिस्तानी सरकार लोगों को गिरफ्तार कर रही है और जबरन देश से बाहर भी निकाल रही है।

उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से अपने घरों को तोड़ने से रोकने और कम से कम सर्दियों तक उन्हें पाकिस्तान में रहने देने की अपील की।

पाकिस्तान में एक और अफगान शरणार्थी ने कहा, सर्दी पहले ही शुरू हो चुकी है। यहां अफगान शरणार्थियों के बचे हुए कई घर तोड़ दिए गए हैं। हम पाकिस्तानी सरकार से बाकी घरों को तोड़ना बंद करने की अपील करते हैं, नहीं तो शरणार्थी बिना छत के रह जाएंगे और उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं होगी। इसके अलावा, सरकार ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे अफगान शरणार्थियों को घर किराए पर न दें, नहीं तो उन्हें कानूनी नतीजों का सामना करना पड़ेगा।

इस बीच, एक प्रवासी अधिकार कार्यकर्ता, नजर नजारी ने कहा, इस संकट का समाधान अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत में है, जिसका मकसद घरों को तोड़ने से रोकना और जबरन देश निकाला रोकना होना चाहिए। इसके साथ ही, शेल्टर, भोजन, स्वास्थ्य सेवा और नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ तालमेल जरूरी है। ऐसी रणनीतियां लागू करने से शरणार्थियों पर दबाव कम करने और वापसी की प्रक्रिया को ज्यादा मानवीय बनाने में मदद मिल सकती है।

स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि इस्लामाबाद पुलिस ने रात भर अफगान शरणार्थियों के घरों पर छापे मारे, कई ऐसे पुरुषों को गिरफ्तार किया जिनके पास वैध वीजा नहीं था, और 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान से भागे परिवारों में डर पैदा कर दिया।

देर रात के ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने इस्लामाबाद के एफ-17 और फैसल टाउन इलाकों में अफगान शरणार्थियों को निशाने पर लिया। उन्होंने कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिन पर सही दस्तावेज न होने का आरोप था।

अफगान शरणार्थियों के घरों पर पुलिस के ये छापे पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान में सीमा पार ऑपरेशन करने के बाद इस्लामाबाद और काबुल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुए हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment