मरीन में अपनी ताकत बढ़ाएगा अमेरिका, हेगसेथ ने ‘आर्सेनल ऑफ फ्रीडम’ को किया लॉन्च

मरीन में अपनी ताकत बढ़ाएगा अमेरिका, हेगसेथ ने ‘आर्सेनल ऑफ फ्रीडम’ को किया लॉन्च

मरीन में अपनी ताकत बढ़ाएगा अमेरिका, हेगसेथ ने ‘आर्सेनल ऑफ फ्रीडम’ को किया लॉन्च

author-image
IANS
New Update
Hegseth unveils ‘Arsenal of Freedom’ push to expand US shipbuilding, military power

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वॉशिंगटन, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की ताकत मरीन में बढ़ाने के लिए ट्रंप सरकार ने खास कदम उठाया है। दरअसल, अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने एक महीने का आर्सेनल ऑफ फ्रीडम टूर शुरू किया है। इसमें उन्होंने जहाज बनाने, रक्षा खरीद में बड़े बदलाव करने और सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए बड़े कदमों की घोषणा की है। ट्रंप सरकार अमेरिकी ताकत और रोकथाम को फिर से मजबूत करना चाहती है।

Advertisment

वर्जीनिया में न्यूपोर्ट न्यूज शिपयार्ड में हेगसेथ ने कहा कि प्रशासन समुद्री औद्योगिक बेस में निवेश के साथ तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने शिपयार्ड पर काम करने वाले लोगों और सेवा सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा का केंद्र बताया। उन्होंने कहा, “हम ताकत के बिजनेस में हैं।”

हेगसेथ ने कहा कि यह यात्रा शिपयार्ड से लेकर देशभर की फैक्ट्रियों तक वरिष्ठ अधिकारियों को ले जाएगी ताकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सैन्य तैयारियों में हो रहे पुनरुत्थान को प्रमुखता से दिखाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रशासन तीन मुख्य सिद्धांतों से संचालित है: अमेरिका और अमेरिकन्स फर्स्ट को प्राथमिकता, ताकत के जरिए शांति को आगे बढ़ाना, और इस विचार को पूरी तरह नकार देना कि अमेरिका अब कमजोर हो रहा है।

हेगसेथ ने कहा कि जो देश खुद चीजें बनाना बंद कर देता है, वह धीरे-धीरे पीछे छूट जाता है और कमजोर होने लगता है। उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप ने इस कमजोरी को स्वीकार करने से मना कर दिया है और अमेरिका को फिर से शक्तिशाली और समृद्ध बनाने की शुरुआत कर दी है।

हेगसेथ ने कहा, “युद्ध विभाग में नियुक्तियों में उछाल आ रहा है, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में लोग अमेरिकी सेना में शामिल होना चाहते हैं। पिछला साल कई दशकों का रिकॉर्ड था। इस साल, हम पहले से ही पिछले साल से आगे हैं।”

प्रशासन के सैन्य एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता सशस्त्र बल को फिर से बनाना है, जिसमें मानक, अनुशासन, ट्रेनिंग, और कितना घातक हो, इसपर जोर दिया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बल को वॉरियर एथोस कहकर संबोधित किया।

वहीं दूसरी प्राथमिकता नवीनतम तकनीक और नेतृत्व के साथ सेना को फिर से बनाना है। बता दें, अमेरिका के सबसे हालिया डिफेंस बजट में एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया गया है। यह अमेरिका के लिए अब तक का सबसे बड़ा रक्षा बजट है।

इसके अलावा, हेगसेथ ने बताया कि तीसरी प्राथमिकता इतनी मजबूत डिटरेंस, यानी कि ताकत का इस्तेमाल करके किसी चीज को दबाव के बीच रोकने की प्रक्रिया, फिर से बनाना है कि दुश्मन अमेरिका की परीक्षा न ले सकें।

हेगसेथ ने वैश्विक विवादों से निपटने के पिछले सरकार के तरीके की आलोचना की और कहा, “इनसे अमेरिकी ताकत पर शक पैदा हुआ। दुनिया सोचने लगी थी कि क्या अमेरिका सच में मजबूत है और क्या अमेरिका सच में नेतृत्व कर सकता है। खैर, अब यह खत्म हो गया है।” उन्होंने हूती, ईरान और ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के खिलाफ अमेरिका की हाल की कार्रवाइयों को नए सिरे से रोकथाम के उदाहरण के तौर पर बताया।

अमेरिका ने वेनेजुएला में हाल ही में भीषण हमला करने के बाद वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाने का काम किया। इसे लेकर हेगसेथ ने कहा कि अमेरिकी सेना ने काराकस में एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एक मिशन चलाया, जिसकी अमेरिकी अधिकारियों को तलाश थी, जिसमें एक भी अमेरिकी नहीं मारा गया।”

गोल्डन फ्लीट के तहत नेवी की जहाज बनाने को लेकर वॉर सचिव ने कहा कि इस पहल में ट्रंप-क्लास बैटलशिप की एक नई पीढ़ी और बढ़ा हुआ सबमरीन प्रोडक्शन शामिल होगा। यह नया बैटल फ्लीट दुनिया के लिए एक घोषणा है कि समुद्र पर हमारी कमान पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन डिफेंस कॉन्ट्रैक्टिंग में भी बदलाव कर रहा है और कंपनियों को चेतावनी दी है कि देरी और लागत बढ़ने पर अब कोई इनाम नहीं दिया जाएगा। देरी और लागत बढ़ने पर इनाम देने का जमाना खत्म हो गया है। कॉन्ट्रैक्ट उन फर्मों को मिलेंगे जो समय पर और बजट के अंदर काम पूरा करेंगी।

शिपयार्ड कर्मियों से उन्होंने कहा, “हमारे वॉरफाइटर्स आपके बिना नहीं जीत सकते। हम इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं।”

बता दें, न्यूपोर्ट न्यूज शिपयार्ड को हंटिंगटन इंगल्स इंडस्ट्रीज संचालित करता है। यह अमेरिका की अकेली फैसिलिटी है जो न्यूक्लियर-पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर बनाती है और उन दो में से एक है जो नेवी के लिए न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन बनाती है।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment