पेंटागन की कार्यसंस्कृति में बदलाव के संकेत, रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा- सेना में फिर से मजबूत होगी ‘योद्धा भावना’

पेंटागन की कार्यसंस्कृति में बदलाव के संकेत, रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा- सेना में फिर से मजबूत होगी ‘योद्धा भावना’

पेंटागन की कार्यसंस्कृति में बदलाव के संकेत, रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा- सेना में फिर से मजबूत होगी ‘योद्धा भावना’

author-image
IANS
New Update
Hegseth signals cultural reset at Pentagon, rejects ‘political correctness’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा है कि पेंटागन की कार्यसंस्कृति और सोच में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उनके अनुसार, ट्रंप सरकार अमेरिकी सेना में फिर से ‘योद्धा भावना’ को मजबूत कर रही है और पॉलिटिकल करेक्टनेस जैसी नीतियों से दूरी बना रही है।

Advertisment

सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मार-ए-लागो में आयोजित प्रेस वार्ता में हेगसेथ ने कहा कि रक्षा विभाग अब योग्यता, तैयारी और दुश्मन को रोकने की क्षमता पर दोबारा ध्यान दे रहा है, ताकि अमेरिका की सेना को फिर से मजबूत बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने योग्यता-आधारित प्रणाली को कानून बनाया है और डीईआई तथा पॉलिटिकल करेक्टनेस जैसी नीतियों को हटाया गया है।

हेगसेथ के अनुसार, इन फैसलों का असर सेना की भर्ती और मनोबल पर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि सेना में फिर से उत्साह लौट रहा है और रिकॉर्ड संख्या में भर्तियां हो रही हैं। अमेरिका अपनी सेना को दोबारा खड़ा कर रहा है।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सीमा, समुद्र और अंतरिक्ष जैसे कई क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ाकर विरोधियों को रोकने की नीति पर काम कर रही है। उनके मुताबिक, मजबूती ही टकराव को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है।

उन्होंने कहा कि जहाज निर्माण और नई तकनीकों में किया जा रहा निवेश यह दिखाता है कि सरकार लंबे समय के लिए सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाली पीढ़ियां इन फैसलों को निर्णायक मानेंगी।

हेगसेथ ने बताया कि समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, हर क्षेत्र में नई रणनीतियों और आधुनिक तकनीकों को अपनाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिकी सेना संभावित विरोधियों पर बढ़त बनाए रखे।

उन्होंने यह भी कहा कि समुद्री शक्ति अमेरिका के इतिहास में हमेशा से अहम रही है और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में यह आगे भी निर्णायक बनी रहेगी।

हाल के वर्षों में सैन्य संस्कृति, विविधता नीतियों और तैयारी पर बहस तेज हो गई है। आलोचकों का कहना है कि गैर-लड़ाकू मुद्दों पर ज्यादा ध्यान देने से सेना का मुख्य उद्देश्य कमजोर हुआ है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment