तमिलनाडु में भारी बारिश, नीलगिरि और कोयंबटूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

तमिलनाडु में भारी बारिश, नीलगिरि और कोयंबटूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

तमिलनाडु में भारी बारिश, नीलगिरि और कोयंबटूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

author-image
IANS
New Update
Heavy rain lashes Western Ghats in TN; Orange alert issued for Nilgiris, Coimbatore

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण भारत में मौसम में बदलाव का असर साफ तौर पर दिख रहा है। तमिलनाडु के पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

Advertisment

मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में 24.4 सेमी तक की वर्षा दर्ज की जा सकती है। ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है भारी से बहुत भारी बारिश, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है और कई जगहों पर जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं।

शनिवार को नीलगिरि जिले में 11.8 सेमी और कोयंबटूर के चिन्नाकलार में 11.2 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नीलगिरि के विंट वर्थ एस्टेट में 8.4 सेमी और कोयंबटूर के सीनकोना में 8.2 सेमी वर्षा हुई।

थेनी, डिंडीगुल और तेनकासी जिलों में भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। राज्य के लगभग 50 प्रतिशत मौसम केंद्रों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की उम्मीद है।

आरएमसी ने बताया कि इस समय दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल, कर्नाटक के तटीय और आंतरिक भागों, तथा तमिलनाडु के पश्चिमी घाट जिलों में सक्रिय है। केरल में हो रही तीव्र वर्षा का असर अब तमिलनाडु के सटे हुए पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।

आरएमसी चेन्नई की प्रमुख बी. अमुधा ने कहा कि तमिलनाडु के तटीय जिलों में दोपहर और शाम के समय गर्जन के साथ बारिश हो सकती है, जो समुद्री हवा और पश्चिमी हवाओं के टकराव का नतीजा है।

बारिश के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। हालांकि, मदुरै और करूर जैसे आंतरिक जिले इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बाहर रह सकते हैं, जिससे वहां गर्मी बनी रह सकती है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment