उत्तर बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण बंगाल में उमस से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग

उत्तर बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण बंगाल में उमस से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग

उत्तर बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण बंगाल में उमस से नहीं मिलेगी राहत: मौसम विभाग

author-image
IANS
New Update
Heavy rainfall in North Bengal, MeT office issues red alert

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 3 अगस्त (आईएएनएस)। रविवार को मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

Advertisment

कोलकाता और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। तापमान सामान्य सीमा में रहेगा, लेकिन नमी की वजह से लोगों को अधिक असुविधा महसूस होगी।

अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के जिलों में मंगलवार तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिमपोंग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मंगलवार तक जारी रहेगी। दार्जिलिंग और कूचबिहार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण बंगाल में पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह बना चक्रवाती सर्कुलेशन अब बिहार और उत्तर बंगाल की ओर बढ़ गया है।

मानसून ट्रफ अब लखनऊ, गोरखपुर, पटना, पुर्णिया, और बहरामपुर होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर दिनाजपुर, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से तीस्ता, तोरसा और जलढाका जैसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है।

निचले इलाकों और उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई गई है।

वहीं, दक्षिण बंगाल के जिलों में बुधवार तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार से दक्षिण बंगाल में एक बार फिर भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है।

रविवार सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment