नेपाल के सिंधुपालचौक में भारतीय सहायता से बनेंगे आधुनिक स्वास्थ्य भवन

नेपाल के सिंधुपालचौक में भारतीय सहायता से बनेंगे आधुनिक स्वास्थ्य भवन

नेपाल के सिंधुपालचौक में भारतीय सहायता से बनेंगे आधुनिक स्वास्थ्य भवन

author-image
IANS
New Update
Healthcare buildings to be built with Indian assistance in Nepal's Sindhupalchowk

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काठमांडू, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत सरकार ने नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा सहयोग देने का फैसला किया है। भारतीय सहायता से यहां कई आधुनिक हेल्थकेयर बिल्डिंग्स (स्वास्थ्य भवन) बनाए जाएंगे, जो स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। मंगलवार को नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी।

Advertisment

दूतावास के एक प्रेस बयान के अनुसार, ग्रामीण नगरपालिका के अध्यक्ष झमका नाथ नेपाल और भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव नारायण सिंह ने मिलकर ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 6 में नींव का पत्थर रखा। इन्हें लगभग 4 करोड़ नेपाली रुपये की कुल वित्तीय सहायता से बनाया जा रहा है। इन हेल्थ पोस्ट में दो मंजिला इमारतें होंगी जिनमें जरूरी सुविधाएं होंगी।

बयान में कहा गया है, इन परियोजनाओं को हाई इम्पैक्ट कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (एचआईसीडीपी) यानी ज्यादा असरदार सामुदायिक विकास परियोजना के तौर पर तैयार किया जाएगा, और इसे चालू कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण नगरपालिका की होगी।

एचआईसीडीपी के तहत ये प्रोजेक्ट स्थानीय अधिकारियों की मदद से जमीनी स्तर पर लागू कराए जाते हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पीने का पानी, साफ-सफाई और ड्रेनेज के अलावा गांवों में बिजली आपूर्ति, हाइड्रोपावर, तटबंध और नदी प्रबंधन वगैरह शामिल हैं।

पहले लघु विकास परियोजनाओं के नाम से पहचाने जाने वाले एचआईसीडीपी को नवंबर 2003 में नेपाल सरकार और भारत सरकार के बीच एक द्विपक्षीय समझौते के जरिए शुरू किया गया था।

ये परियोजनाएं, नेपाल के साथ विकासपरक भागीदारी का एक इनोवेटिव और जरूरी हिस्सा हैं। इन्हें नेपाल सरकार के प्राथमिकता वाले क्षेत्र में लागू किया जा रहा है ताकि ऐसा बुनियादी ढांचा बनाया जा सके जो जमीनी स्तर पर नेपाल के लोगों के जीवन में सुधार ला सके।

शिलान्यास समारोह के दौरान, ग्रामीण नगर पालिका अध्यक्ष नेपाल और अन्य हितधारकों ने भारत सरकार की मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा जताया कि नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

दूतावास ने कहा, पड़ोसी होने के नाते, भारत और नेपाल कई तरह के और मल्टी-सेक्टरल सहयोग में लगे हुए हैं। इसमें यह भी कहा गया कि एचआईसीडीपी का लागू होना, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के अलावा, विकास और तरक्की हासिल करने के लिए नेपाल सरकार की कोशिशों को मजबूत करने में भारत सरकार के सपोर्ट को दिखाता है।

नए स्वास्थ्य भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य इकाइयों के रूप में बनाए जाएंगे। इनमें आधुनिक उपकरण, इमरजेंसी सर्विसेज, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं और सामान्य ओपीडी शामिल होंगे। प्रोजेक्ट की लागत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है, जो भारत की ग्रांट से पूरी होगी।

नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इससे महिलाओं और बच्चों को ज्यादा फायदा होगा। ये भवन दूरदराज के इलाकों में लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराएंगे। भारतीय दूतावास ने भी इसे दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक बताया।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment