उत्तर कोरियाई संसद प्रमुख की जिनेवा में रूस समेत चार देशों के साथ बातचीत

उत्तर कोरियाई संसद प्रमुख की जिनेवा में रूस समेत चार देशों के साथ बातचीत

उत्तर कोरियाई संसद प्रमुख की जिनेवा में रूस समेत चार देशों के साथ बातचीत

author-image
IANS
New Update
Head of North Korea's assembly holds talks with Russia, 3 other nations in Geneva

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सोल, 3 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया की सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के अध्यक्ष पाक इन-चोल ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विधानसभा प्रमुखों की एक वैश्विक बैठक से इतर रूस और तीन अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ बातचीत की।

Advertisment

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ नेता इन-चोल ने हाल ही में विश्व संसद अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान रूस की फेडरेशन काउंसिल की चेयरपर्सन, मंगोलिया और वियतनाम की संसदों के प्रमुखों और लाओस संसद की उपाध्यक्ष से मुलाकात की। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से दी है।

केसीएनए के मुताबिक, रूस की संसदीय अध्यक्ष वालेन्टीना मतविएंको ने पाक इन-चोल के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर कोरियाई और रूसी नेताओं के बीच करीबी दोस्ती ही वह मूलभूत आधार है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचा दिया।

एजेंसी ने उनके हवाले से यह भी कहा कि रूस-उत्तर कोरिया संबंधों ने हर तरह की चुनौतियों को पार किया और व्यापक रणनीतिक साझेदारी संधि पर हस्ताक्षर के बाद से अपनी अहमियत को सिद्ध किया है। इसी के साथ उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ रूस की एकजुटता को दोहराया।

चीन के शीर्ष सांसद झाओ लेजी ने भी इस वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लिया, लेकिन उनकी और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि पाक इन-चोल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। इसे इस बात के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध में रूस के साथ उत्तर कोरिया की नजदीकी के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में अभी तक पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ है।

यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की ओर से हर पांच वर्षों में आयोजित किया जाता है। यह एक वैश्विक संगठन है, जो विभिन्न देशों की संसदों का प्रतिनिधित्व करता है। उत्तर कोरिया इस आयोजन में नियमित रूप से अपने प्रतिनिधि भेजता रहा है।

इस वर्ष दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वॉन-शिक ने भी सम्मेलन में भाग लिया, लेकिन उनके और पाक के बीच भी कोई बैठक नहीं हुई।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment