गणतंत्र दिवस पर अमेरिका-चीन ने दी भारत को बधाई, शी का सहयोग और संवाद पर जोर, ट्रंप ने लोकतांत्रिक रिश्तों को बताया ऐतिहासिक

गणतंत्र दिवस पर अमेरिका-चीन ने दी भारत को बधाई, शी का सहयोग और संवाद पर जोर, ट्रंप ने लोकतांत्रिक रिश्तों को बताया ऐतिहासिक

गणतंत्र दिवस पर अमेरिका-चीन ने दी भारत को बधाई, शी का सहयोग और संवाद पर जोर, ट्रंप ने लोकतांत्रिक रिश्तों को बताया ऐतिहासिक

author-image
IANS
New Update
'ड्रैगन और हाथी एक साथ डांस करें', जिनपिंग और ट्रंप ने दी भारत को गणतंत्र दिवस की खास बधाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका और चीन ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संवाद, विश्वास बहाली के उपायों और क्षेत्रीय सहयोग को प्राथमिकता देने वाले व्यावहारिक दृष्टिकोण पर भी जोर दिया। इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत को बधाई दी है।

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने एक्स पर पोस्ट किया, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मु को बधाई संदेश भेजा। चीन और भारत के लिए यह सही विकल्प है कि वे अच्छे पड़ोसी मित्र और ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता में सहयोग करें, और ड्रैगन व हाथी साथ-साथ नृत्य करें।”

इससे पहले चीनी राजदूत नई दिल्ली में रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में भी शामिल हुए। उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट में कहा, भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर खुशी हुई।

पिछले साल नवंबर में शू फेइहोंग ने कहा था कि चीन उच्चस्तरीय व्यावहारिक सहयोग में एक सक्रिय भागीदार के रूप में भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। ‘चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना: चीन के विकास का नया खाका, चीन-भारत सहयोग के नए अवसर’ विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि 15वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान चीन वास्तविक अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत करेगा, उच्चस्तरीय वैज्ञानिक-तकनीकी आत्मनिर्भरता को तेज करेगा और उच्च मानकों वाले खुलेपन का विस्तार करेगा। इससे भारत सहित सभी देशों के लिए सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने बताया कि चीन रसायन और मशीनरी जैसे पारंपरिक उद्योगों का उन्नयन करेगा, जिससे अगले पांच वर्षों में लगभग 1.4 ट्रिलियन डॉलर के नए बाजार अवसर खुलने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी कहा, “वर्तमान में भारत ‘मेक इन इंडिया’ जैसी प्रमुख रणनीतियों को आगे बढ़ा रहा है। चीन भारत के साथ व्यावहारिक सहयोग को और गहरा करने के लिए तैयार है, ताकि साझा हितों का दायरा बढ़ाया जा सके और दोनों देशों के लोगों को विकास के परिणामों से अधिक लाभ मिल सके।”

दूसरी तरफ, भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत के लिए ट्रंप का संदेश साझा किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, अमेरिका के लोगों की ओर से मैं भारत सरकार और वहां के लोगों को उनके 77वें रिपब्लिक डे पर दिल से बधाई देता हूं। अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते एक ऐतिहासिक रिश्ता शेयर करते हैं।

इससे पहले दिन में अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह आने वाले साल में साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment