Advertisment

हरियाणा चुनाव : टिकट नहीं मिलने पर जीएल शर्मा और नवीन गोयल ने छोड़ी भाजपा

हरियाणा चुनाव : टिकट नहीं मिलने पर जीएल शर्मा और नवीन गोयल ने छोड़ी भाजपा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गुरुग्राम, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने और उनमें अपना नाम नहीं होने के बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा और पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी।

शर्मा ने कहा, पार्टी में केवल एक ही व्यक्ति टिकट बांट रहा है। मैं रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मिला हूं और जल्द ही बिना किसी वादे के कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा।

भाजपा ने गुरुग्राम सीट से मुकेश शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि जीएल शामरा का टिकट कटा है। नवीन गोयल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। मुकेश शर्मा को गुरुग्राम विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया, इसके बाद नवीन गोयल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह गुरुग्राम की जनता की आवाज है। उन्होंने कहा, मैं शुरू से ही पार्टी की सेवा में लगा हूं। सात साल तक गुरुग्राम की जनता की सेवा और पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार में दिन-रात लगा रहा, लेकिन पार्टी ने मेरी सेवाओं को नजरअंदाज किया। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मुझसे प्यार करते हैं। 5 अक्टूबर को मतदान के दिन जनता मेरे पक्ष में अपना वोट देगी।

बता दें कि भाजपा ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने मौजूदा विधायक सुधीर सिंगला की जगह गुरुग्राम सीट से मुकेश शर्मा को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने गुरुग्राम जिले की तीन सीटों सहित 90 सीटों में से 67 सीटों के लिए टिकट घोषित किए हैं, जबकि दो मौजूदा विधायकों - सोहना से कुंवर संजय सिंह और गुरुग्राम से सुधीर सिंगला को टिकट नहीं दिया है।

भाजपा ने बादशाहपुर सीट से पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, गुड़गांव से मुकेश शर्मा और सोहना से पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को उम्मीदवार बनाया है। पटौदी (एससी रिजर्व) पर अभी फैसला होना बाकी है। पटौदी की सीट से सत्य प्रकाश जरावता मौजूदा विधायक हैं।

इस बीच, कांग्रेस ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी अपनी सूची जारी नहीं की है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment