गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास

गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास

गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास

author-image
IANS
New Update
Hamas says gives positive response to Gaza ceasefire proposal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। हमास के अनुसार उसने गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर मध्यस्थों को सकारात्मक जवाब दिया है।

बयान में कहा गया, हमास ने गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ जारी हमलों को रोकने के लिए मध्यस्थों के नए प्रस्ताव पर फिलिस्तीनी गुटों और फोर्सेज के साथ विचार-विमर्श कर लिया है। हमास ने अपना जवाब मध्यस्थों को सौंप दिया है, जो सकारात्मक रहा।

साथ ही दावा किया कि हमास इसे लागू करने की प्रक्रिया पर तुरंत गंभीरता से काम करने को भी तैयार है।

इस बीच, मामले से जुड़े एक सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि हमास का जवाब ज्यादातर उस नए प्रस्ताव के अनुरूप है, जिसे कतर और मिस्र की मध्यस्थता में तैयार किया गया है। इसे संशोधित विटकॉफ योजना कहा जा रहा है।

हमास के नेतृत्व के करीबी एक सूत्र के मुताबिक, हमास ने मौजूदा मसौदे में कुछ छोटे-मोटे बदलावों का सुझाव दिया है, लेकिन इससे प्रस्ताव की मुख्य बातों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मानवीय सहायता को लेकर सूत्र ने बताया कि हमास ने कहा, बेकरी, अस्पतालों और अन्य जरूरी सेवाओं को बेरोक-टोक चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मदद पहुंचाई जानी चाहिए।

सूत्र ने आगे कहा, हमास की मांग है कि मानवीय सहायता तटस्थ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों के जरिए पहुंचाई जाए, जिनमें संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रेसेंट और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल हैं।

सूत्र ने बताया, हमास वापसी की प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा के लिए तैयार है, जब तक कि समग्र रूपरेखा बरकरार रहती है।

बातचीत की अवधि और निरंतरता के बारे में सूत्र ने कहा, हमास वार्ता के लिए 30 या 60 दिन के विशिष्ट विस्तार की मांग नहीं कर रहा है। इसके बजाय, हमास का मानना ​​है कि वार्ता 60 दिन की अवधि से आगे भी जारी रहनी चाहिए, जब तक कि एक पारस्परिक और व्यापक समझौता नहीं हो जाता।

सूत्र ने हमास की ओर से दिए गए जवाब को सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह बातचीत करने वाले पक्षों के बीच अंतर को कम करने में योगदान दे सकता है। हमास का वर्तमान रुख एक हद तक लचीलापन दिखाता है। यह संकेत देता है कि वह मध्यस्थों के जरिए गंभीर बातचीत के लिए तैयार है।

--आईएएनएस

आरएसजी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment