Advertisment

हमास ने गाजा में की इजरायली बंधक की हत्या, 2 अन्य घायल

हमास ने गाजा में की इजरायली बंधक की हत्या, 2 अन्य घायल

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

गाजा, 13 अगस्त (आईएएनएस)। हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने कहा है कि गाजा में उसके सदस्यों ने एक इजरायली बंधक की हत्या कर दी है। साथ ही दो अन्‍य के घायल होने की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा के हवाले से बताया, सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में इजरायली कैदियों की सुरक्षा के लिए नियुक्त दो सैनिकों ने उनमें से एक को मौके पर ही गोली मार दी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। इसके निष्कर्षों का खुलासा बाद में किया जाएगा।

बयान में मारे गए लोगों और घायलों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें यह बताया गया है कि इजरायली कैदियों की उनके गार्ड द्वारा हत्या का यह पहला मामला है।

वहीं, घटनाओं के बारे में इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

इजरायल ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर हमास के हमले का जवाब देने के लिए गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया हुआ है। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक करीब 40 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

--आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment