/newsnation/media/media_files/thumbnails/202511013560412-584191.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। जीएसटी 2.0 सुधार के साथ दरों को रेशनलाइज बनाने के बावजूद जीएसटी संग्रह को लेकर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने अक्टूबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,95,936 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 1,87,346 करोड़ रुपए था।
इसके अलावा, इस वर्ष अक्टूबर लगातार 10वां महीना रहा है जब राजस्व 1.8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ऊपर दर्ज किया गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में जीएसटी संग्रह 13,89,367 करोड़ रुपए हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में 12,74,442 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। यह सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
इसके अलावा, आंकड़ों में जानकारी मिलती है कि रिफंड की कटौती के बाद सरकार का शुद्ध कर संग्रह अक्टूबर में 1,69,002 करोड़ रुपए रहा, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के 1,68,054 करोड़ रुपए से 0.6 प्रतिशत की वृद्धि है।
इस बीच, जीएसटी सुधारों के चलते इस वर्ष उपभोग में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। जिसका मतलब 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त खपत का होना है।
भारत में केपीएमजी के पार्टनर और इनडायरेक्ट टैक्स के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा, उच्च ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक मजबूत फेस्टिव सीजन, उच्च मांग और व्यवसायों द्वारा अच्छी तरह से अपनाए गए रेट स्ट्रक्टर को दर्शाता है। उपभोग और अनुपालन किस प्रकार एक सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, यह इस बात का एक पॉजिटिव इंडीकेटर है।
इससे पहले महीने सितंबर की बात करें तो जीएसटी राजस्व सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया था। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2026 की सितंबर तिमाही में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत बढ़कर 5.71 लाख करोड़ रुपए हो गया।
--आईएएनएस
एसकेटी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us