भारत में काम करने वाली ईएंडपी कंपनियों ने वर्ष 2015 से 172 हाइड्रोकार्बन क्षेत्र खोजे : हरदीप पुरी

भारत में काम करने वाली ईएंडपी कंपनियों ने वर्ष 2015 से 172 हाइड्रोकार्बन क्षेत्र खोजे : हरदीप पुरी

भारत में काम करने वाली ईएंडपी कंपनियों ने वर्ष 2015 से 172 हाइड्रोकार्बन क्षेत्र खोजे : हरदीप पुरी

author-image
IANS
New Update
Govt has opened 1 million sq km of new offshore area to step up oil & gas hunt: Hardeep Puri

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को संसद को बताया कि भारत में तेल और गैस की खोज में नए सिरे से उछाल आ रहा है, जिसके तहत 2022 में लगभग दस लाख वर्ग किलोमीटर के पूर्व नो-गो अपतटीय क्षेत्रों को खोला गया।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, इस कदम से विशेष रूप से अंडमान-निकोबार (एएन) अपतटीय बेसिन जैसे गहरे पानी और सीमांत क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अन्वेषण क्षेत्र खुल गए हैं। साथ ही, अपतटीय अन्‍वेषण गतिविधि में तेजी आई है।

उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2015 से भारत में कार्यरत अन्वेषण और उत्पादन (ईएंडपी) कंपनियों ने 172 हाइड्रोकार्बन क्षेत्र खोजे हैं, जिनमें 62 अपतटीय क्षेत्रों में हैं।

उन्होंने बंगाल-अराकान तलछट प्रणाली के अंतर्गत अंडमान और निकोबार अपतटीय बेसिन के भूवैज्ञानिक महत्व को बताया, जो इस बेसिन के जंक्शन पर स्थित है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय और बर्मी प्लेटों की सीमा पर स्थित टेक्टोनिक सेटिंग ने कई स्ट्रेटीग्राफिक ट्रैप्स (भूगर्भीय संरचना जो तेल या गैस को रोकती है, जिससे यह एक जलाशय में जमा हो जाता है) का निर्माण किया है, जो हाइड्रोकार्बन संचय के लिए अनुकूल हैं।

केंद्रीय मंत्री पुरी ने बताया कि ओएनजीसी ने 20 ब्लॉक में हाइड्रोकार्बन खोजें की हैं, जिनमें अनुमानित 75 मिलियन मीट्रिक टन तेल समतुल्य (एमएमटीओई) भंडार है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने पिछले चार वर्षों में सात तेल और गैस स्रोतों की खोज की है, जिनमें अनुमानित 9.8 मिलियन बैरल तेल और 2,706.3 मिलियन मानक घन मीटर गैस भंडार है।

हाइड्रोकार्बन रिसोर्स असेस्मेंट स्टडी (एचआरएएस) 2017 का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की हाइड्रोकार्बन क्षमता 371 एमएमटीओई आंकी गई थी।

उन्‍होंने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अपतटीय क्षेत्र सहित भारत के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के लगभग 80,000 लाइन किलोमीटर को कवर करने वाला एक 2डी ब्रॉडबैंड भूकंपीय सर्वेक्षण 2024 में पूरा हो गया है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment