Advertisment

गोविंदा की हालत पर डॉक्टर का बयान आया सामने, कहा -'अब उनकी हालत अच्छी है'

गोविंदा की हालत पर डॉक्टर का बयान आया सामने, कहा -'अब उनकी हालत अच्छी है'

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोली लगने की घटना के बाद आज गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस मामले पर उनके डॉक्टर का एक बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की हालत बेहतर है और वह उन पर नजर बनाए रखेंगे।

डॉ. श्याम अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि क्रिटी केयर एशिया अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा को कुछ दिनों तक घर पर ही व्यायाम और फिजियोथेरेपी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो वे गोविंदा के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे।

60 वर्षीय गोविंदा 1 अक्टूबर को अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लगने से घायल हो गए थे। यह घटना सुबह करीब 4.45 बजे हुई जब वह हथियार को साफ करने के बाद उसे रखने वाले थे। अचानक रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई और गलती से गोली चल गई जो उनके पैर पर जा लगी।

घटना के समय न तो उनकी पत्नी और न ही उनकी बेटी घर पर थी और गोविंदा कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। उनको गोली लगने की खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध रह गया और उनके चाहने वालों ने उनके जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

गोविंदा की हालत जानने के लिए कई बॉलीवुड सितारे अस्पताल पहुंचे। हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अस्पताल में अभिनेता का हालचाल जानने पहुंचींं।

इस घटना ने बंदूक सुरक्षा को लेकर मशहूर हस्तियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। वहीं लोग गोविंदा के स्‍वस्‍थ होने के बाद राहत महसूस कर रहे हैं

प्रशंसकों और सहकर्मियों ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

अपने जीवंत व्यक्तित्व और यादगार अभिनय के लिए मशहूर गोविंदा के जल्द ही स्वस्थ होकर काम पर लौटने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एमेकएस/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment