वैश्विक अनिश्चितता से सोना नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा

वैश्विक अनिश्चितता से सोना नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा

वैश्विक अनिश्चितता से सोना नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा

author-image
IANS
New Update
Gold hits fresh record high on MCX amid US economic uncertainty

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोने की कीमतें मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इसकी वजह अमेरिकी फेड द्वारा अतिरिक्त रेट कट की संभावना और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता है।

Advertisment

एमसीएक्स का सोने के 5 दिसंबर, 2025 के फ्यूचर्स का दाम सुबह 10:35 पर 0.49 प्रतिशत बढ़कर 1,20,837 रुपए पर पहुंच गया है, जो कि अब तक का ऑल-टाइम हाई है।

सोने के साथ चांदी के 5 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,47,784 रुपए पहुंच गया है, जो कि चांदी का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 21.90 डॉलर या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 3,998 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। हालांकि, चांदी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 48.40 डॉलर प्रति औंस पर है।

सोने की कीमतों में तेज उछाल की बड़ी वजह अमेरिकी शटडाउन का सातवें दिन में प्रवेश करना है। इससे अमेरिका की सरकारी एजेंसियों का 1.7 ट्रिलियन डॉलर का फंड फ्रीज हो गया है, जो कि वहां के वार्षिक बजट का एक चौथाई है। इससे नौकरियों में कटौती संभावना है।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारी अब प्रमुख आगामी घटनाओं पर नजर रख रहे हैं, जिनमें फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के विवरण, फेड अध्यक्ष का भाषण, छुट्टियों के बाद चीन के बाजार का फिर से खुलना और अमेरिका में शटडाउन से संबंधित घटनाक्रम शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं एवं फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों के कारण सोने की कीमतें तीसरे सत्र तक बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं।

व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे से किनारा कर लिया कि शटडाउन के कारण सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, लेकिन चेतावनी दी कि इससे नौकरियां जा सकती हैं क्योंकि गतिरोध सातवें दिन भी जारी रहने की संभावना है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment