गोकलदास एक्सपोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, खर्च में भी इजाफा

गोकलदास एक्सपोर्ट्स का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, खर्च में भी इजाफा

author-image
IANS
New Update
Gokaldas Exports’ Q4 profit up amid rising expenses

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। परिधान निर्माता और निर्यातक कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 19.3 प्रतिशत बढ़कर 52.86 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 44.28 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में कंपनी का कर से पहले मुनाफा (पीबीटी) भी सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 79 करोड़ रुपए हो गया है।

हालांकि, इस तिमाही में कुल खर्चों में भी काफी वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 775.03 करोड़ रुपए से 23.32 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में 955.8 करोड़ रुपए हो गए हैं।

कंपनी की परिचालन से आय लगभग 25 प्रतिशत बढ़कर 1,015.33 करोड़ रुपए हो गई। उत्पादकता में सुधार और मजबूत लागत प्रबंधन के कारण तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय 27 प्रतिशत बढ़कर 1,035 करोड़ रुपए हो गई।

खर्चों में वृद्धि के बावजूद कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ाने और मार्जिन को मजबूत करने में कामयाब रही, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में मार्जिन में 272 आधार अंकों का सुधार हुआ।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में गोकलदास एक्सपोर्ट्स की कुल आय 3,917 करोड़ रुपए रही, जो कि कंपनी द्वारा एक वित्त वर्ष में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में आय में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में कर से पहले का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 218 करोड़ रुपए हो गया।

नतीजों पर गोकलदास एक्सपोर्ट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिवरामकृष्णन गणपति ने कहा, वित्त वर्ष 25 हमारे लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा, क्योंकि हमने अधिग्रहणों को कंसोलिडेटेड किया और आय और मुनाफे में मजबूत वृद्धि दर्ज की।

उन्होंने कहा, हम अमेरिका द्वारा लगाए गए पारस्परिक टैरिफ जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जो मार्जिन को प्रभावित कर सकते हैं, भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते जैसे अवसर भविष्य की वृद्धि के लिए आशा प्रदान करते हैं।

1979 में स्थापित गोकलदास एक्सपोर्ट्स भारत के सबसे बड़े परिधान निर्माताओं और निर्यातकों में से एक है, जो दुनिया भर में 50 से अधिक देशों को आपूर्ति करता है। 30 से अधिक उत्पादन इकाइयों और 51,000 से अधिक कर्मचारियों के कार्यबल के साथ कंपनी सालाना लगभग 87 मिलियन परिधान बनाती है।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment