वो सफल हो या असफल, उसे पर्याप्त मौके दें, करुण नायर के समर्थन में बोले आकाश चोपड़ा

वो सफल हो या असफल, उसे पर्याप्त मौके दें, करुण नायर के समर्थन में बोले आकाश चोपड़ा

वो सफल हो या असफल, उसे पर्याप्त मौके दें, करुण नायर के समर्थन में बोले आकाश चोपड़ा

author-image
IANS
New Update
Team India's Practice Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय के लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को एक और मौका देने का आग्रह किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वह बल्लेबाजी करते हुए शानदार दिखे हैं। लेकिन, अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। उन्हें निश्चित रूप से एक और मौका दिया जाना चाहिए।

आकाश ने कहा, करुण नायर को पहले मौका दिया गया था, उन्होंने तिहरा शतक लगाया था। उस समय उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जो अनुचित था। लेकिन, अब जब उन्हें मौका दिया गया है, तो पर्याप्त मौका दिया जाए।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, करुण लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं। वापसी कभी भी आसान नहीं होती। अगर वह अगला टेस्ट भी खेलेंगे तो 6 पारियां हो जाएंगी। उसके बाद उनका मूल्यांकन किया जा सकता है।

करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने की वजह से 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया। लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में वह पूरी तरह असफल रहे। 4 पारियों में वह 0, 20, 31, 26 का स्कोर बना सके। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई है।

आकाश ने दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को शामिल करने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि रेड्डी बेशक एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन वह शार्दुल जितने प्रभावी गेंदबाज नहीं हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment