नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ, गौतम अदाणी ने देश के नायकों को किया सलाम

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ, गौतम अदाणी ने देश के नायकों को किया सलाम

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ, गौतम अदाणी ने देश के नायकों को किया सलाम

author-image
IANS
New Update
Gautam Adani hails war heroes, workers, farmers, and specially-abled as NMIA commences operations

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) के शुरू होने पर देश के युद्ध नायकों, किसानों, कामगारों और दिव्यांगजनों की सराहना की।

Advertisment

यह भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, जहां गुरुवार को पहली बार यात्रियों का स्वागत किया गया। इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को किया था। क्रिसमस से इस एयरपोर्ट ने अपनी उड़ान सेवाएं शुरू कर दी।

पहले यात्रियों का स्वागत करते हुए गौतम अदाणी ने देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को सलाम किया। उन्होंने उन कामगारों की भी तारीफ की, जिन्होंने कड़ी मेहनत से इस एयरपोर्ट को बनाया। साथ ही उन्होंने देश को अन्न देने वाले किसानों और समाज को प्रेरणा देने वाले दिव्यांगजनों को भी सलाम किया।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) ने अपने पहले यात्रियों का स्वागत किया, उस समय परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह और सूबेदार मेजर संजय कुमार के साथ खड़े होना मेरे लिए बेहद भावुक और गर्व का क्षण था।

उन्होंने आगे कहा, “उस पल में इन युद्ध नायकों के साथ-साथ देश के वे शांत निर्माता भी खड़े थे, वे मजदूर जिन्होंने अपने हाथों और अटूट हौसले से इस एयरपोर्ट को बनाया। वे किसान और उनके परिवार जो भारत का पेट भरते हैं। वे सामाजिक कार्यकर्ता जो अदाणी फाउंडेशन के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से लाखों लोगों की सेवा करते हैं और हमारे दिव्यांग साथी जो हमें हर दिन प्रेरणा देते हैं। इनमें से कई लोगों के लिए यह उनकी जिंदगी की पहली उड़ान थी।”

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि सैनिक भारत की रक्षा करते हैं, मजदूर भारत बनाते हैं, किसान भारत को संभालते हैं, समाजसेवी भारत की सेवा करते हैं और दिव्यांग भारत को प्रेरित करते हैं।

उन्होंने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस बात का उदाहरण है कि देश बिना किसी को पीछे छोड़े आगे बढ़ सकता है।

गौतम अदाणी ने कहा कि इस मौके पर मेरे और प्रीति अदाणी के लिए एनएमएआई पर वहां मौजूद लोगों के साथ खड़े होना बेहद सम्मान की बात थी। यह वह पल था, जिसने दिखाया कि यह एयरपोर्ट असल में क्या दर्शाता है, सम्मान के साथ अवसर और एक ऐसा उभरता हुआ भारत जो सबको साथ लेकर आगे बढ़ता है।

उन्होंने अंत में कहा, इन लोगों का आशीर्वाद, साहस और दृढ़ संकल्प हमें हर दिन प्रेरित करता है कि हम और बड़ा सोचें और बेहतर सेवा करें और देश की सेवा में और अधिक मेहनत करें। जय हिंद।”

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) परियोजना है। इसमें अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड की कंपनी एमआईएएल की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सीआईडीसीओ) के पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

पहले महीने में यह एयरपोर्ट रोजाना 12 घंटे, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ऑपरेशनल रहेगा। इस दौरान यहां से रोज 23 उड़ानें रवाना होंगी।

शुरुआत में यहां से इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर की सेवाएं मिलेंगी, जो मुंबई को देश के 16 बड़े शहरों से जोड़ेंगी।

फरवरी 2026 से यह एयरपोर्ट 24 घंटे काम करेगा और रोजाना उड़ानों की संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी, ताकि मुंबई महानगर क्षेत्र की जरूरतें पूरी हो सकें।

इसके साथ ही एनएमआईए सभी संबंधित विभागों, सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस के साथ मिलकर जरूरी परीक्षण भी कर रहा है, ताकि हवाई अड्डे का संचालन सुरक्षित और सुचारु रूप से हो सके।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment