रिश्तों से बंधी गौरी: गरिमा किशनानी का नया अवतार, मासूम चेहरे के पीछे छिपे हैं खतरनाक इरादे

रिश्तों से बंधी गौरी: गरिमा किशनानी का नया अवतार, मासूम चेहरे के पीछे छिपे हैं खतरनाक इरादे

रिश्तों से बंधी गौरी: गरिमा किशनानी का नया अवतार, मासूम चेहरे के पीछे छिपे हैं खतरनाक इरादे

author-image
IANS
New Update
Garima Kishnani on playing negative for first time in ‘Rishto Se Bandhi Gauri’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री गरिमा किशनानी पहली बार टीवी शो रिश्तों से बंधी गौरी में नकारात्मक किरदार निभाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस किरदार की खास बात यह है कि उनके चेहरे और बर्ताव से कोई नहीं पता लगा सकता कि उनके इरादे बुरे हैं।

इस शो में गरिमा किशनानी एक नए अवतार में नजर आएंगी। वह लोगों को धोखा देने के लिए खुद को गौरी बताती हैं, लेकिन असल में उनकी पहचान कुछ और ही होती है।

गरिमा ने कहा, मैंने अब तक ज्यादातर सीधे-सादे और पारंपरिक किरदार निभाए हैं, लेकिन रिश्तों से बंधी गौरी में मैं एक ऐसी लड़की का रोल कर रही हूं, जिसकी सोच बिल्कुल अलग है। इस रोल को निभाने में मजा इसलिए आ रहा है क्योंकि उसके चेहरे या बर्ताव से यह समझ ही नहीं आता कि उसके इरादे गलत हैं। यही रहस्य इस किरदार को खास और दिलचस्प बनाता है और इसी वजह से मैं इस रोल की ओर खींची चली आई हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं पहली बार ऐसा किरदार निभा रही हूं जिसमें अच्छा और बुरे दोनों पहलू हैं, मुझे यह नया बदलाव काफी अच्छा लग रहा है। यह किरदार मेरे लिए कुछ नया और अलग है। इसे निभाने में मजा आ रहा है।

गरिमा ने कहा, यह मेरा पहला निगेटिव रोल है, और मैं इस अनुभव का पूरा आनंद ले रही हूं। इस रोल की वजह से मुझे अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलने का मौका मिला है। मेरा किरदार कहानी में बड़ा मोड़ लाता है। हालांकि यह रोल थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इससे मुझे एक एक्टर के तौर पर सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।

गरिमा को उम्मीद है कि लोग उन्हें इस नए रूप में भी पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, जैसे दर्शकों ने मेरे पिछले किरदारों को प्यार और समर्थन दिया, वैसे ही मैं उम्मीद करती हूं कि वे मुझे इस नए अवतार में भी अपनाएंगे और अपना समर्थन देंगे।

रिश्तों से बंधी गौरी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी जबरदस्ती शादी करवाई जाती है। अब वह बुंदेला परिवार का हिस्सा बन हर दिन नई-नई मुश्किलों का सामना हिम्मत और विश्वास के साथ कर रही है।

इस शो में ईशा पाठक, सावी ठाकुर और स्वाति शाह जैसे कलाकार हैं। यह शो सन नियो चैनल पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment