Advertisment

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया गाजा में युद्ध विराम का आह्वान

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया गाजा में युद्ध विराम का आह्वान

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पेरिस, 10 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा में युद्ध विराम का आह्वान किया है। राष्ट्रपति मैक्रों ने गाजा में युद्ध विराम के लिए फ्रांस के समर्थन की पुष्टि करते हुए कई बातों पर भी जोर दिया।

फ्रांस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस ने एक बयान में कहा, “इस युद्ध विराम का उद्देश्य सभी बंधकों को मुक्त करना, गाजा के लोगों की रक्षा करना और बड़े पैमाने पर वहां मानवीय सहायता पहुंचाना है।”

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रों ने गुरुवार और शुक्रवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान युद्ध विराम को लेकर यह टिप्पणी की।

फोन पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों और दोनों अरब नेताओं ने इस संकट के स्थायी और विश्वसनीय समाधान की दिशा में काम जारी रखने पर सहमति जताई।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपने सहयोगियों के साथ सहयोग करने की फ्रांस की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ये पहल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बहाल करेगा।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में चल रहे संघर्ष में अब तक 39,699 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 91,722 अन्य घायल हुए हैं।

--आईएएनएस

एफएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment