ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू

author-image
IANS
New Update
Fraser-McGurk to open, Owen hands debut as Aus name squad for first T20I vs WI

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

किंग्स्टन, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मैट शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सबीना पार्क में खेला जाएगा।

फ्रेजर-मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलाया गया है। शुरुआत में मैकगर्क को 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में बुलाया गया।

इस मुकाबले के साथ मिशेल ओवेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वह मध्यक्रम में खेलेंगे। मिशेल ओवेन पिछले साल होबार्ट के पहले बिग बैश खिताब के हीरो रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे पहले जमैका में ट्रेनिंग के बाद मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। ऐसे में उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ गया।

वहीं, दूसरी ओर टिम डेविड को आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगी। वह इससे उबर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कूपर कोनोली सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिचेल मार्श ने क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू से बातचीत में कहा, हम हमेशा यही सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना है। यही हमारी टीम का कल्चर है। हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल हों। वे टीम भावना दिखाएं। कोई भी खिलाड़ी यह महसूस न करे कि उसे खुद को साबित करना है। हमारे पास एक मजबूत टीम है।

पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जांपा।

--आईएएनएस

आरएसजी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment