छत्तीसगढ़ : झरने में बढ़ते जलस्तर में फंसे पांच पर्यटक

छत्तीसगढ़ : झरने में बढ़ते जलस्तर में फंसे पांच पर्यटक

छत्तीसगढ़ : झरने में बढ़ते जलस्तर में फंसे पांच पर्यटक

author-image
IANS
New Update
Five tourists trapped in rising water levels at Chhattisgarh waterfall

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के देवपहाड़ी झरने पर पिकनिक के लिए गए पांच पर्यटक अचानक नदी के पानी का स्तर बढ़ने से तेज बहाव में फंस गए। यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

जानकारी के मुताबिक, दो लड़के और तीन लड़कियां देवपहाड़ी नदी के बीच फंसे हैं और तेज बहाव के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं। सूचना मिलने पर लेमरू पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। पर्यटकों को निकालने के लिए एक विशेष बचाव टीम भी भेजी गई है।

देवपहाड़ी, जो जिले की खूबसूरत जगहों में से एक है, बारिश के मौसम में खतरनाक हो जाती है। लगातार बारिश की वजह से यहां की नदियां और नाले तेजी से भर जाते हैं।

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि इस मौसम में ऐसी जगहों पर घूमने जाते समय सावधानी जरूर बरतें।

अधिकारियों ने बताया कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी झरनों और नदियों के किनारे तक जाने पर रोक लगाई गई है, क्योंकि इस समय बाढ़ और अचानक पानी बढ़ने का खतरा ज्यादा है। इसको लेकर जगह-जगह नोटिस लगाए गए हैं और लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, हर साल बारिश के मौसम में लोगों को झरनों और नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी जाती है। बारिश के समय नदियों और नालों में पानी का स्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे वहां जाना बहुत खतरनाक हो जाता है।

जिला प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान गहरे पानी में जाने से बचें, सुरक्षा से जुड़ी हिदायतों का पालन करें और मौसमी नियमों का सम्मान करें ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं से बचा जा सके।

--आईएएनएस

पीएसके

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment