अफगानिस्तान: बघलान में पलटी बस, पांच की मौत और 44 घायल

अफगानिस्तान: बघलान में पलटी बस, पांच की मौत और 44 घायल

अफगानिस्तान: बघलान में पलटी बस, पांच की मौत और 44 घायल

author-image
IANS
New Update
Road accident kills seven in Afghanistan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काबुल, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में बस पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 44 लोग घायल हो गए। रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

Advertisment

एक्स पर शेयर किए गए बयान में, अफगानिस्तान के लोक निर्माण मंत्रालय (एमओपीडब्ल्यू) के प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ हकशेनास ने कहा कि यह घटना शनिवार (स्थानीय समय) तड़के करीब 2 बजे सालंग के उत्तर में शवाल इलाके में हुई। इस इलाके में बर्फबारी भी खूब हुई है।

हकशेनास ने बताया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक यात्री बस सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 44 घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने घायलों को मेडिकल इलाज के लिए खानजान जिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

एमओपीडब्ल्यू ने इस रास्ते पर यात्रा करने वाले ड्राइवरों से अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने और ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखने की अपील की है।

अधिकारियों के अनुसार, सलंग हाईवे पर कर्मचारी कई जगहों पर बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं, और तूफानी मौसम के कारण हाईवे को अस्थायी रूप से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है।

मंत्रालय ने इस रास्ते पर यात्रा करने वाले लोगों से अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि सालंग हाईवे पर कई जगहों पर कर्मचारी बर्फ हटाने का काम कर रहे थे।

15 दिसंबर को भी विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे। पहला हादसा पूर्वी गजनी प्रांत के काबुल-कंधार हाईवे पर हुआ था। तब दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो महिलाएं घायल हो गई थीं। वहीं उत्तरी जौजजान प्रांत में, अलग-अलग ट्रैफिक हादसों में एक की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने इन हादसों का मुख्य कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया है, और अफगानिस्तान में भीड़भाड़ वाली और खराब सड़कों से होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment