'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'

'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'

'स्पेशल ऑप्स 2' की कई लोकेशन पर हुई शूटिंग, नीरज पांडे बोले- 'चुनौतियों से भरा रहा यह फैसला'

author-image
IANS
New Update
Filmmaker Neeraj Pandey shares how diverse locations made 'Special Ops 2' a logistical nightmare

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म मेकर नीरज पांडे अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 2 की सफलता से गदगद हैं। उन्होंने सीरीज की शूटिंग से जुड़े अनुभव को साझा किया। नीरज का मानना है कि इंटरनेशनल लोकेशन्स में शूटिंग से सीरीज में शानदार टच आया। लेकिन, यह चुनौतियों से भरा रहा।

Advertisment

नीरज पांडे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि कहानी में डॉ. भार्गव नामक किरदार का अपहरण होता है, जिसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता है।

उन्होंने कहा, स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी में डॉ. भार्गव नाम के किरदार का अपहरण होता है और उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाया जाता है। इस वजह से स्क्रिप्ट में ही कई लोकेशन्स का इस्तेमाल जरूरी था। लेकिन, इतने सारे स्थानों पर शूटिंग करना बहुत मुश्किल था। इसके लिए सटीक योजना और समन्वय की जरूरत थी, जो लॉजिस्टिक्स नाइटमेयर यानी रसद से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।

फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने आगे बताया, स्पेशल ऑप्स 2 की शूटिंग के लिए उनकी टीम बहुत शानदार थी। चाहे बुडापेस्ट हो या जॉर्जिया, स्थानीय प्रोडक्शन टीम ने बेहतरीन काम किया।

उन्होंने कहा, शूटिंग के लिए सब कुछ कई महीने पहले प्लान करना पड़ता था। मसलन, यह तय करना कि किस तारीख को कहां शूटिंग होगी। जैसे, बुडापेस्ट में तीन दिन शूटिंग, फिर फ्लाइट लेकर बटूमी जाना, वहां 4 दिन तैयारी और 2 दिन शूटिंग। सब कुछ घड़ी की तरह सटीक होना जरूरी था। अगर एक भी दिन का शेड्यूल गड़बड़ा जाता, तो पूरी योजना बिगड़ सकती थी। टीम की वजह से काम बेहतरीन हो सका।

स्पाई-थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन स्पेशल ऑप्स 2 में केके मेनन, विनय पाठक, करण टैकर, गौतमी कपूर, काली प्रसाद मुखर्जी, परमीत सेठी, ताहिर राज भसीन, आरिफ जकारिया और सैयामी खेर हैं।

सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम देखी जा सकती है।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment