लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज

लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज

लेखक से निर्देशक तक का सफर, मिलाप जावेरी ने 'मस्ती 4' की शूटिंग का किया आगाज

author-image
IANS
New Update
Filmmaker Milap Zaveri begins UK schedule of ‘Masti 4’, says ‘grateful for this opportunity’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 के यूके शेड्यूल की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने फैंस के साथ खुशी और उत्साह साझा करते हुए बताया कि अब वह यूके में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि मिलाप जावेरी मस्ती फ्रेंचाइजी से शुरू से जुड़े हुए हैं। वह मस्ती में बतौर लेखक काम कर रहे थे और अब मस्ती 4 के निर्देशक हैं।

मिलाप ने इस नए सफर के लिए आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वह इस सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जा रहे हैं।

उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने फिल्म के प्रशंसकों में उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

मिलाप जावेरी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर साल 2003 की एक पुरानी फोटो शेयर की, जो मस्ती फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट बनाने के दौरान लोनावला में ली गई थी। उस वक्त वह इस फिल्म के लेखक थे। इस तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं।

तस्वीर को साझा करते हुए मिलाप जावेरी ने लिखा, यह तस्वीर 22 साल पहले, 2003 में लोनावला में ली गई थी, जब मैं मस्ती फिल्म का लेखक था और हम कहानी और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। अब 21 साल बाद मैं मस्ती 4 की यूके शूटिंग शुरू कर रहा हूं, लेकिन इस बार निर्देशक के रूप में। इस अवसर और अब तक के सफर के लिए मैं बहुत आभारी हूं। इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।

मस्ती 4 में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, एलनाज नोरौजी और रुही सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे।

इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म मस्ती 2004 में रिलीज हुई थी, जो शानदार कॉमेडी और मजेदार कहानी के दम पर सुपरहिट रही। पहली फिल्म में तीन शादीशुदा पुरुषों की कहानी थी, जो अपनी नीरस जिंदगी से बचने की कोशिश करते हैं। इसमें अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा, करिश्मा तन्ना और मिष्टी जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं।

इसके बाद साल 2013 में ग्रैंड मस्ती और साल 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती रिलीज हुई थी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment