भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर, 133वें स्थान पर खिसकी

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर, 133वें स्थान पर खिसकी

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम पिछले नौ साल की सबसे खराब रैंकिंग पर, 133वें स्थान पर खिसकी

author-image
IANS
New Update
FIFA Rankings: India men's football team slips to 133, lowest in nine years

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के खराब प्रदर्शन का असर उसकी रैंकिंग पर पड़ा है। गुरुवार को जारी नई फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम छह स्थान नीचे गिरकर 133वें पायदान पर पहुंच गई है। यह पिछले नौ साल में उसकी सबसे खराब रैंकिंग है।

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंकिंग में ताजा गिरावट जून में दो लगातार हार की वजह से हुई है।

भारतीय टीम 4 जून को थाईलैंड से एक दोस्ताना मैच में 0-2 से हारी थी। इसके बाद एशियाई कप क्वालीफायर में टीम को कमजोर हांगकांग के खिलाफ भी 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

थाइलैंड और हांगकांग के खिलाफ मिली हार के बाद कोच मनोलो मार्केज ने टीम से नाता तोड़ लिया था।

भारतीय टीम की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है। टीम ने यह रैंकिंग फरवरी 1996 में हासिल की थी।

भारत के अब 1,113.22 रेटिंग अंक हैं, जो 1,132.03 से कम है, और वह 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है, जबकि जापान वैश्विक रैंकिंग में 17वें स्थान पर है।

भारतीय पुरुष टीम के लिए यह कठिन दौर है। हांगकांग से मिली हार के बाद 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी गहरा धक्का पहुंचा है।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के 47 सदस्यों में भारत 24वें स्थान पर है।

हाल में ही मुख्य कोच पद से हटे मनोलो मार्केज के नेतृत्व में टीम अपने पिछले आठ मैचों में केवल एक जीत मालदीव पर हासिल कर पाई। 2025 में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें एक में जीत, दो में हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है।

लगातार खराब नतीजों के कारण दिग्गज स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री की टीम में वापसी हुई। लेकिन, उनकी वापसी का टीम के प्रदर्शन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

भारत का अगला अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर में सिंगापुर के खिलाफ एशियन कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के तहत होगा।

मौजूदा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना 210 देशों की फीफा रैंकिंग में शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर स्पेन, तीसरे स्थान पर फ्रांस, चौथे स्थान पर इंग्लैंड, पांचवें स्थान पर ब्राजील, छठे स्थान पर पुर्तगाल, सातवें स्थान पर नीदरलैंड, आठवें स्थान पर बेल्जियम, नौवें स्थान पर जर्मनी और दसवें स्थान पर क्रोएशिया है।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment