'जब एक बार हाथ थाम लिया तो...' फातिमा सना शेख-आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा

'जब एक बार हाथ थाम लिया तो...' फातिमा सना शेख-आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा

'जब एक बार हाथ थाम लिया तो...' फातिमा सना शेख-आर माधवन ने सुनाया पहली मोहब्बत से जुड़ा किस्सा

author-image
IANS
New Update
Fatima Sana Shaikh shares memory of her first love, admits to keeping flowers in books

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री फातिमा सना शेख अपनी नई फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत का किस्सा सुनाया। बताया कि वह भी किताबों में फूल रखा करती थीं। आर माधवन ने भी अपने दौर की मोहब्बत को अपने अंदाज में परिभाषित किया।

Advertisment

समाचार आईएएनएस से बातचीत में ‘दंगल’ फेम अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए बताया कि उन्होंने अपने बचपन में किताबों में फूल रखे थे। फातिमा ने खास दोस्त से जुड़े जन्मदिन की सरप्राइज पार्टी की याद को भी ताजा किया, जिसमें उनके घर का रास्ता फूलों से सजाया गया था।

फातिमा ने बताया, “चारों तरफ फूल बिछे थे और केक के आसपास मोमबत्तियां जल रही थीं।”

हालांकि, यह सरप्राइज पूरी तरह से प्लान के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने बताया, “जब तक मैं पहुंची, ज्यादातर मोमबत्तियां पिघल चुकी थीं। बाद में हमें सब साफ करना पड़ा।”

इस पल को याद करते हुए फातिमा ने कहा, यह एक सिंपल और सच्चा प्यार था। मैं तब बहुत छोटी थी और उस वक्त न फेसबुक था, न इंस्टाग्राम।”

फातिमा के को-स्टार आर. माधवन ने भी अपनी पहली मोहब्बत की प्यारी यादें साझा कीं। अभिनेता ने बताया कि उस दौर में प्यार गहरा और स्थायी प्रतिबद्धता वाला होता था। उन्होंने कहा, “उस समय अगर आप किसी का हाथ पकड़ते थे और वह आपकी गर्लफ्रेंड बन जाती थी, तो इसका मतलब था कि आप उससे शादी करेंगे। यह ‘ट्राई करके देखने’ या ‘बेंचिंग (विकल्प तैयार रखना), ऑर्बिटिंग (सोशल मीडिया पर एक्टिव लेकिन ऑफलाइन कोई संपर्क नहीं)’ जैसा नहीं था।”

माधवन ने आगे कहा, “प्यार में हमारा ख्याल लंबे समय का होता था। यह जल्दी शारीरिक होने के बारे में नहीं था। हम मिक्सटेप बनाते थे, सोच-समझकर उपहार देते थे और अपने प्यार को पूरी शिद्दत से जताते थे।”

विवेक सोनी के निर्देशन में बनी ‘आप जैसा कोई’ में फातिमा और माधवन पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए।

यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यह कहानी प्रेम, भावनाओं और रिश्तों की गहराई को दिखाती है। फातिमा और माधवन की जोड़ी और उनकी दिल छू लेने वाली कहानी को दर्शकों से प्यार मिल रहा है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment