'तीन कौवे' में पहली बार साथ नजर आएंगे फातिमा सना शेख और पावेल गुलाटी

'तीन कौवे' में पहली बार साथ नजर आएंगे फातिमा सना शेख और पावेल गुलाटी

author-image
IANS
New Update
Fatima Sana Shaikh & Pavail Gulatie to share the screen space for the first time in "Teen Kawwe"

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। एक्टर पावेल गुलाटी और फातिमा सना शेख आगामी वेब सीरीज तीन कौवे में नजर आएंगे।

यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित इस प्रोजेक्ट में सिद्धांत गुप्ता भी अहम भूमिका में होंगे।

इस शो में तीनों पहली बार ऑन-स्क्रीन एक साथ आ रहे हैं।

हंसी-मजाक से भरपूर फिल्म तीन कौवे ह्यूमर, इमोशनल और रियलिज्म के बेहतरीन मिश्रण के साथ जीवन के एक हिस्से को दिखाएगी।

शो के बारे में मुख्य कलाकारों के अलावा ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।

वेब सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, लेकिन फिल्म के दीवाने तीन कौवे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

इसके बाद, फातिमा अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी मेट्रो... इन दिनों में नजर आएंगी। रोमांटिक ड्रामा के तौर पर बनाई जा रही इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फ़ज़ल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

मेट्रो...इन दिनों इस साल 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है! मेट्रो...इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल को छू लेने वाली कहानियां लेकर आया है! इसे 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें।

गुलशन कुमार की टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, मेट्रो...इन दिनों में प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध रचनाएं होंगी।

फातिमा ने आखिरी बार बायोग्राफिकल ड्रामा सैम बहादुर में स्क्रीन पर धूम मचाई थी, जो देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित थी।

दूसरी ओर, पावेल को आखिरी बार शाहिद कपूर के साथ एक्शन एंटरटेनर देवा में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। उन्होंने रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एसीपी रोहन डिसिल्वा की भूमिका निभाई थी।

--आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment