बिग बी का खत मिलने पर फराह खान ने आखिर क्यों राधिका मदान को दिया धन्यवाद! जानें क्या है पूरा मामला

बिग बी का खत मिलने पर फराह खान ने आखिर क्यों राधिका मदान को दिया धन्यवाद! जानें क्या है पूरा मामला

बिग बी का खत मिलने पर फराह खान ने आखिर क्यों राधिका मदान को दिया धन्यवाद! जानें क्या है पूरा मामला

author-image
IANS
New Update
Farah Khan gets a handwritten letter from Amitabh Bachchan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक हाथ से लिखा हुआ खत भेजा। फराह खान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है और इस चिट्ठी ने उनका साल बना दिया। इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस राधिका मदान का आभार जताया।

Advertisment

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो शूट किया था, जो एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पर हुआ। वहां उन्हें अचानक अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा हुआ एक खत मिला।

फराह खान ने वीडियो में कहा, हाय दोस्तों, पिछले हफ्ते मैं राधिका मदान के खूबसूरत घर पर शूट कर रही थी। वहां मुझे अमिताभ बच्चन जी का एक हाथ से लिखा हुआ खत दिखा, जिसे राधिका ने फ्रेम करवा कर रखा था। मैंने मजाक में कहा, अमिताभ बच्चन जी, आपने तो मुझे ऐसा कोई खत कभी नहीं भेजा! प्लीज मुझे भी एक खत भेजिए।

उन्होंने आगे कहा, और सोचो आगे क्या हुआ! मुझे सच में अमिताभ बच्चन जी का एक खूबसूरत हाथ से लिखा हुआ खत मिल गया। मैं बहुत खुश हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। अगर आप दिल से कुछ चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, यही बात अब सच हो गई।

फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने मजाक में खत मांगा था, और अमिताभ बच्चन ने उन्हें खूबसूरत खत भेज दिया। उन्होंने यह जानकर हैरानी जताई कि बच्चन साहब ने ये खत देर रात 3 बजकर 13 मिनट पर लिखा था।

फराह खान ने कहा, अमिताभ बच्चन हमारे व्लॉग्स देख रहे हैं, और अब मैं आप सभी को उनका लिखा हुआ यह खत पढ़कर सुनाने वाली हूं।

इसके बाद फराह खान ने अमिताभ बच्चन का लिखा हुआ खत सबको पढ़कर सुनाया।

अमिताभ बच्चन ने खत में लिखा, प्यारी फराह, कुछ ऐसे पल होते हैं जब अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा की तारीफ करना भी कम पड़ जाता है। सराहना शब्द आपके रचनात्मक योगदान के लिए बहुत छोटा लगता है। आने वाले सालों में भी आपकी बेबाक और मजेदार बातें यूं ही जारी रहें। आपको मेरा प्यार, स्नेह और शुभकामनाएं.... अमिताभ बच्चन

वीडियो में फराह खान ने आगे राधिका मदान का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, तुम्हारी वजह से मुझे अपना खुद का फ्रेम किया हुआ खत मिला। मैं इसे फ्रेम करवाकर अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ रखूंगी।

वीडियो में फराह के कुक दिलीप भी नजर आए, उन्होंने भी मासूमियत के साथ बिग बी से खत मांगा।

फराह ने कैप्शन में लिखा, धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर, आपने मेरा साल बना दिया!! आप इतने अच्छे और इतने दयालु हैं, और आपकी अंग्रेजी भी बहुत अच्छी है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।

--आईएएनएस

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment