Advertisment

जर्मनी के कोलोन शहर में विस्फोट, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

जर्मनी के कोलोन शहर में विस्फोट, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बर्लिन, 16 सितंबर (आईएएनएस) जर्मनी के कोलोन शहर में सोमवार तड़के एक विस्फोट हुआ। इसकी वजह से एक इमारत को नुकसान पहुंचा। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

एनआरडब्ल्यू-कोलन पुलिस ने जर्मन भाषा में लिखे एक पोस्ट में बताया कि उसने होहेनज़ोलर्नरिंग क्षेत्र में एक बड़ा पुलिस अभियान शुरू किया और रूडोल्फप्लात्ज और फ़्रीसेनप्लात्ज के बीच का क्षेत्र बंद कर दिया। पुलिस ने नागरिकों को इस क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी।

इसके कुछ समय बाद, पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि होहेनज़ोलर्नरिंग में यातायात प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसमें कहा गया कि पुलिस कार्रवाई के बारे में आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।

वहीं स्थानीय मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस.डीई ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि विस्फोट, रुडोल्फप्लात्ज और एहरेनस्ट्रासे के बीच सुबह करीब 5.50 बजे हुआ।

प्रवक्ता ने कहा, हमने एक बड़े क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और जांच जारी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट वैनिटी क्लब कोलन के ठीक सामने हुआ। इसमें यह दावा भी किया गया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें हुडी पहने शख्स को एंट्री गेट के बाहर बैग छोड़कर जाते हुए देखा गया। विस्फोट इसके तुरंत बाद हुआ।

रिपोर्ट में एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा गया कि वह सुबह-सुबह एक जोरदार धमाके से जाग गया, उसने बाहर आग देखी और फिर फायर सर्विस को बुलाया। उसने कई लोगों को भागते हुए देखने का भी दावा किया।

कोलनर स्टैड्ट-एन्जीगर अखबार के मुताबिक यह घटना शायद एक नाइट क्लब में हुई है। रेडियो कोलन ने बताया कि विस्फोट के कारण कथित तौर पर आग भी लग गई। हालांकि जब तक दमकलकर्मी पहुंचे, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जांच चल रही है और बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

--आईएएनएस

एमके/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment