बांग्लादेश: चिकित्सक बोले, 'खालिदा जिया का हो रहा सही इलाज, उनके ठीक होने की उम्मीद बढ़ी'

बांग्लादेश: चिकित्सक बोले, 'खालिदा जिया का हो रहा सही इलाज, उनके ठीक होने की उम्मीद बढ़ी'

बांग्लादेश: चिकित्सक बोले, 'खालिदा जिया का हो रहा सही इलाज, उनके ठीक होने की उम्मीद बढ़ी'

author-image
IANS
New Update
Ex-B'desh PM Khaleda Zia receiving proper treatment, expected to recover: Doctors

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया का इलाज अच्छा चल रहा है और तबियत में कुछ सुधार भी दिख रहा है। इससे उनके ठीक होने की उम्मीद बढ़ी है। जिया के निजी चिकित्सक, एजेडएम जाहिद हुसैन ने मंगलवार को ये बातें कही।

Advertisment

स्थानीय मीडिया के अनुसार ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर जाहिद ने हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि खालिदा जिया का इलाज देश-विदेश के विशेषज्ञों का मेडिकल बोर्ड कर रहा है। उनकी तबियत में कुछ सुधार भी दिख रहा है।

बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट यूएनबी ने चिकित्सक के हवाले से कहा, हमें पूरा विश्वास है कि वह इस बार ठीक हो जाएंगी और हमारे बीच लौट आएंगी। उनका ठीक-ठाक से इलाज चल रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि यूके, यूएसए और बांग्लादेश के डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

इस बीच, बीएनपी ने खालिदा जिया के जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

पार्टी ने एक्स पोस्ट में कहा, बीएनपी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके सोच-समझकर भेजे गए संदेश और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के जल्दी ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया अदा करती है। बीएनपी इस अच्छे काम और मदद देने की इच्छा की बहुत तारीफ करती है।

यह बात पीएम मोदी के सोमवार को खालिदा जिया की सेहत पर चिंता जताने, उनके ठीक होने की कामना करने और भारत की ओर से हर मुमकिन मदद करने के भरोसे के बाद कही गई।

80 साल की पूर्व प्रधानमंत्री कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें दिल की समस्याएं, डायबिटीज, आर्थराइटिस, लिवर सिरोसिस और किडनी की समस्याएं शामिल हैं।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि खालिदा जिया को 23 नवंबर की रात को मेडिकल बोर्ड की सलाह पर एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, क्योंकि उनके दिल और फेफड़ों में संक्रमण का पता चला था।

हालत बिगड़ने पर उन्हें 27 नवंबर को अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में ले जाया गया था। फिर खबर आई कि उन्हें रविवार देर रात वेंटिलेटर पर रखा गया।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment