यूरोपीय संघ के नेताओं ने दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति अल-शारा से की मुलाकात

यूरोपीय संघ के नेताओं ने दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति अल-शारा से की मुलाकात

यूरोपीय संघ के नेताओं ने दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति अल-शारा से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
EU leaders meet Syrian President al-Sharaa in Damascus

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

दमिश्क, 9 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय परिषद (ईसी) के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय संघ (ईयू) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने शुक्रवार को दमिश्क में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि यूरोपीय संघ सीरिया के पुनरुद्धार, पुनर्निर्माण और नागरिक शांति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Advertisment

राष्ट्रपति अल-शारा से मुलाकात के बाद एंटोनियो कोस्टा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दमिश्क में राष्ट्रपति अल-शारा से मुलाकात की, साथ में राष्ट्रपति उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी थीं। कई वर्षों के युद्ध और पीड़ा के बाद असद शासन के पतन ने अंततः सीरियाई जनता को उम्मीद दी है। हम आज यहां सीरिया के प्रति यूरोपीय संघ के निरंतर समर्थन को दर्शाने आए हैं। अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन आपने पहले कदम उठा लिए हैं।”

यूरोपीय संघ ने युद्ध से जूझ रहे सीरिया के साथ राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “आज मैं दमिश्क में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ हूं। दशकों के भय और खामोशी के बाद सीरियाई लोगों ने उम्मीद और पुनर्निर्माण की लंबी यात्रा शुरू की है। यूरोप, सीरिया के पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण में हर संभव सहयोग करेगा।”

दोनों यूरोपीय नेता इससे पहले पहले-एवर ईयू-जॉर्डन शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मध्य पूर्व और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में जॉर्डन को एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार के रूप में ईयू की प्रतिबद्धता दोहराई।

गुरुवार को एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात की। इस दौरान एक वर्ष पहले हस्ताक्षरित रणनीतिक और व्यापक साझेदारी के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई और भविष्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई।

ईयू प्रमुख ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बढ़ती भू-राजनीतिक चुनौतियों के समय में ईयू और जॉर्डन कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, क्योंकि यही सच्ची मित्रता है।”

बाद में दोनों यूरोपीय नेता आज ही बेरूत के लिए रवाना होंगे, जहां वे राष्ट्रपति औन से मुलाकात कर ईयू-लेबनान साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इस बातचीत का फोकस समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता पर रहेगा।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment