ईयू नेताओं का भारत में औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

ईयू नेताओं का भारत में औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

ईयू नेताओं का भारत में औपचारिक स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

author-image
IANS
New Update
EU leaders accorded ceremonial welcome and Guard of Honour in India

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ईयू के दोनों बड़े नेताओं का रविवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Advertisment

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कोस्टा का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत-ईयू: भरोसे और भरोसे की साझेदारी। यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा का भारत के राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर स्वागत है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा, यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट हैं। इस दौरे से भारत-ईयू स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप और गहरी होगी।

कोस्टा ने कहा कि वह भारत के गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 16वें ईयू-भारत शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, भारत के 77वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, 16वें ईयू-भारत शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम ट्रेड और सिक्योरिटी से लेकर क्लीन ट्रांजिशन और लोगों के बीच मजबूत और बढ़ती ईयू-भारत पार्टनरशिप का जश्न मना रहे हैं।

यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन शनिवार को भारत पहुंचीं। उनका केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने स्वागत किया। एक बयान में, यूरोपियन काउंसिल ने कहा कि कोस्टा और वॉन डेर लेयेन 27 जनवरी को नई दिल्ली में 16वें ईयू-भारत समिट में यूरोपीय यूनियन का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट को होस्ट करेंगे।

भारत आने से पहले कोस्टा ने कहा था, भारत ईयू के लिए एक जरूरी पार्टनर है। साथ मिलकर, हम नियमों पर आधारित इंटरनेशनल ऑर्डर की रक्षा करने की क्षमता और जिम्मेदारी शेयर करते हैं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment