अदीस अबाबा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। इथियोपिया के प्रधान मंत्री अबी अहमद ने नए विदेश मंत्री सहित तीन नए कैबिनेट सदस्यों की नियुक्ति की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को इथियोपिया के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार गेडियन टिमोथेवोस को पूर्वी अफ्रीकी देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
इस महीने की शुरुआत में, पूर्व विदेश मंत्री ताये अत्सके सेलासी को देश की संसद द्वारा इथियोपिया का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था।
पहले देश के न्याय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके टिमोथेवोस, सेलासी द्वारा छोड़े गए रिक्त पद को संभालेंगे।
इथियोपियन निवेश आयोग के पूर्व मुख्य आयुक्त हन्ना अरायासेलासी को टिमोथेवोस की जगह देश का न्याय मंत्री नियुक्त किया गया।
इथियोपिया सरकार में संचार सेवा के पूर्व राज्य मंत्री सेलामावित कासा को पर्यटन मंत्री नियुक्त किया गया है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एमके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.