मानसून की दीवानी ईशा पाठक, 'टिप टिप बरसा पानी' पर करना चाहती हैं रेन डांस सीन

मानसून की दीवानी ईशा पाठक, 'टिप टिप बरसा पानी' पर करना चाहती हैं रेन डांस सीन

मानसून की दीवानी ईशा पाठक, 'टिप टिप बरसा पानी' पर करना चाहती हैं रेन डांस सीन

author-image
IANS
New Update
Eshaa Pathak: I've always wanted to do a rain dance scene like ‘Tip Tip Barsa Pani’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी शो रिश्तों से बंधी गौरी में गौरी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री ईशा पाठक ने बताया कि मानसून उनका पसंदीदा मौसम है। उनकी ख्वाहिश है कि वह इस मौसम में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की तरह टिप टिप बरसा पानी पर रेन डांस सीन करें।

Advertisment

ईशा ने कहा, मानसून सच में मेरा पसंदीदा मौसम है। इस मौसम में हर चीज एकदम हरी-भरी और ताजी लगती है। मुझे ये देखना बहुत अच्छा लगता है कि बारिश में पेड़-पौधे कैसे खिल उठते हैं। पहली बारिश के बाद जो मिट्टी की खुशबू आती है, उसका एहसास बेहद अलग ही होता है।

उन्होंने बताया कि जब बारिश होती है, तो उनका मूड खुद-ब-खुद अच्छा हो जाता है।

ईशा ने कहा, मेरे लिए गर्म चाय, पकौड़े और भुने हुए भुट्टे के बिना बारिश का मजा अधूरा है। इस मौसम में यह सब जरूर होना चाहिए।

अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा, मेरे पास घर से जुड़ी बहुत सारी प्यारी यादें हैं। जब भी बारिश होती थी, मैं छत की ओर दौड़ पड़ती थी, अपने पसंदीदा गाने लगाती और जमकर डांस करती। ये पल मुझे बहुत खुशी देते थे।

बारिश से जुड़ी अपनी ऑनस्क्रीन ख्वाहिश के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, मैं हमेशा से रवीना टंडन और अक्षय कुमार की तरह टिप टिप बरसा पानी पर रेन डांस सीन करना चाहती हूं। बारिश के साथ-साथ म्यूजिक माहौल को और भी रोमांटिक बना देता है। यह सीन बोल्ड है, लेकिन आइकोनिक भी है।

ईशा बताती हैं कि जब भी बारिश होती है, उनके दिमाग में टिप टिप बरसा पानी गाना बजने लगता है।

ईशा ने कहा, अगर मुझे कभी ऐसा सीन शूट करने का मौका मिला, तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं- साड़ी, बारिश और डांस स्टेप्स के साथ।

बता दें कि टिप टिप बरसा पानी गाना उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने गाया था। यह गाना 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा का है।

रिश्तों से बंधी गौरी शो सन नियो चैनल पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment