यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत

यमन की राजधानी पर अमेरिकी हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत

author-image
IANS
New Update
Death toll from US overnight airstrikes on Yemen's capital rises to 3

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सना, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर हाल में हुए अमेरिकी हवाई हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई। हूती-संचालित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में यह जानकारी साझा की।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। उत्तरी सना के बानी अल-हरिथ जिले में अमेरिकी लड़ाकू विमानों की बमबारी में तीन घरों के मलबों में दबे लोगों की तलाश बचाव दल द्वारा की जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि रविवार को पूरे उत्तरी यमन में राजधानी सहित कई स्थानों पर लगभग 20 अमेरिकी हवाई हमले किए गए।

दावा किया गया कि इस हवाई हमले में दक्षिणी और उत्तरी सना में दो घरों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए थे।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पहले कहा था कि हूती नेतृत्व को टारगेट करने के उद्देश्य से यह हमला था।

15 मार्च को वाशिंगटन की ओर से यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू करने के बाद से हूती समूह और अमेरिकी सेना के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है। इन हमलों का उद्देश्य हूती विद्रोहियों को लाल सागर और अरब सागर में इजरायल और अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग को निशाना बनाने से रोकना था।

इससे पहले, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर रात को अमेरिकी हवाई हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सना में कई जगहों पर हमले किए गए। घायलों में दो महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।

हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने कई उत्तरी प्रांतों में अतिरिक्त हमले किए। तीन अमेरिकी हमलों में गैलेक्सी लीडर नामक मालवाहक जहाज को भी निशाना बनाया गया था जो हूती समूह के नवंबर 2023 में इजरायल से जुड़े लाल सागर शिपिंग पर हमलों के दौरान जब्त किया गया एक मालवाहक जहाज था।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment