Advertisment

इक्वाडोर में बिजली संकट के बीच हटाए गए ऊर्जा मंत्री एंटोनियो गोंकाल्वेस

इक्वाडोर में बिजली संकट के बीच हटाए गए ऊर्जा मंत्री एंटोनियो गोंकाल्वेस

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

क्विटो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिजली संकट से जूझ रहे इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्री को हटा दिया गया है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के कार्यालय ने एक बयान में ऊर्जा मंत्री एंटोनियो गोंकाल्वेस को हटाने की जानकारी दी है।

दरअसल, इक्वाडोर को बीते कुछ दिनों से ऊर्जा संकट के कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

ऊर्जा मंत्री एंटोनियो गोंकाल्वेस ने जुलाई में पदभार संभाला था। उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक घोषणा करते हुए कहा था कि ऊर्जा की कमी के कारण प्रतिदिन 10 घंटे तक बिजली कटौती की जरूरत है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटोनियो गोंकाल्वेस की जगह पर्यावरण मंत्री इनेस मंजानो को अंतरिम ऊर्जा मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को कहा कि इनेस मंजानो एक आउटडेटेड मैट्रिक्स का नेतृत्व करेंगे, जिनकी देखरेख में हम 72 प्रतिशत वर्षा पर निर्भर हैं और साथ ही वह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को भी शुरू करेंगे।

बता दें कि इक्वाडोर में सितंबर के मध्य से बिजली का संकट गहराता जा रहा है। सूखे ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक जलाशय और कोलंबिया से बिजली के आयात को भी प्रभावित किया है।

--आईएएनएस

एफएम/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment