एस जयशंकर ने श्रीलंका के पीएम अमरसूर्या से की मुलाकात, पुनर्निर्माण के लिए भारत की मदद का दिया भरोसा

एस जयशंकर ने श्रीलंका के पीएम अमरसूर्या से की मुलाकात, पुनर्निर्माण के लिए भारत की मदद का दिया भरोसा

एस जयशंकर ने श्रीलंका के पीएम अमरसूर्या से की मुलाकात, पुनर्निर्माण के लिए भारत की मदद का दिया भरोसा

author-image
IANS
New Update
EAM Jaishankar meets Sri Lankan PM Amarasuriya, assures India's commitment to rebuilding Sri Lanka

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलंबो, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोलंबो में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या के साथ मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने दितवाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए भारत के पक्के इरादे का भरोसा दिलाया।

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, आज कोलंबो में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से मिलकर अच्छा लगा। दितवाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए भारत के पक्के वादे का भरोसा दिलाया। भारत का दिया गया पुनर्निर्माण पैकेज हमारे दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों को दिखाता है।

इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “मैं यहां पीएम मोदी के खास दूत के तौर पर हूं और राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के लिए एक मैसेज लेकर आया हूं। राष्ट्रपति ने आज सुबह मेरा स्वागत किया और हमने तूफान दितवाह से हुए नुकसान पर विस्तार से बात की। पीएम मोदी का जो लेटर मैंने सौंपा, वह हमारी फर्स्ट रेस्पॉन्डर भूमिका को आगे बढ़ाता है और श्रीलंका को 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पुनर्निर्माण पैकेज देने का वादा करता है।”

उन्होंने कहा, “हमारी बातचीत इस बात पर थी कि इस वादे को कितनी जल्दी पूरा किया जा सकता है। आपके सबसे करीबी पड़ोसी के तौर पर और हमारी पड़ोसी प्रथम और महासागर नीति के हिसाब से, यह स्वाभाविक था कि भारत ऐसे समय में आगे आए, जब श्रीलंका संकट का सामना कर रहा था। हमने ऐसा तब भी किया है, जब आप आर्थिक मुश्किलों से गुजर रहे थे।”

एस जयशंकर ने बताया, “हमारा एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरी कोलंबो में मौजूद थे और उन्होंने राहत का सामान पहुंचाया और उसके बाद हेलीकॉप्टर भी तैनात किए। इसके बाद, भारतीय वायुसेना के कई एमआई-17 हेलीकॉप्टर दो हफ्ते से ज्यादा समय तक श्रीलंका में एक्टिव रहे। 80 लोगों की नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टुकड़ी एक साथ पहुंची और उसने बचाव और राहत ऑपरेशन चलाए।”

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment