विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
EAM Jaishankar meets Sri Lankan ministers, reiterates India's support for Sri Lanka's recovery

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलंबो, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, पीएम हरिनी अमरसूर्या, विदेश मंत्री विजिथा हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा, श्रम और उप वित्त मंत्री अनिल जयंता और उप पर्यटन मंत्री रुवान रणसिंघे से मुलाकात की।

Advertisment

उन्होंने तूफान दितवाह से हुए नुकसान के बाद उबरने में श्रीलंका की मदद के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके बाद भारत के विदेश मंत्री ने श्रीलंका में अन्य मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेता सजित प्रेमदासा से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्री ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, आज दोपहर श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री नलिंडा जयतिस्सा, श्रम और उप वित्त मंत्री अनिल जयंता और उप पर्यटन मंत्री रुवान रणसिंघे से मिलकर बहुत खुशी हुई।

उन्होंने एक्स पर यह भी लिखा, आज कोलंबो में श्रीलंका के विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा के साथ मीटिंग के लिए धन्यवाद। तूफान दितवाह के बाद भारत के प्रस्तावित पुनर्निर्माण पैकेज पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, तूफान दितवाह के बाद श्रीलंका की रिकवरी और पुनर्निर्माण के लिए भारत का पूरा समर्थन दोहराया। दिए गए पुनर्निर्माण पैकेज को लागू करने और आगे के राहत उपायों पर चर्चा की।

एस जयशंकर ने कोलंबो में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या के साथ मीटिंग की और तूफान दितवाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए भारत के पक्के इरादे का भरोसा दिलाया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज कोलंबो में श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या से मिलकर अच्छा लगा। दितवाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए भारत की पक्की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। भारत द्वारा दिया गया पुनर्निर्माण पैकेज हमारे दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों को दिखाता है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी की एक चिट्ठी उन्हें सौंपी और एकजुटता का संदेश दिया।

श्रीलंका में भारतीय समुदाय के व्यापारियों से मिलने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, श्रीलंका में रहने वाले भारतीय व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से बातचीत करके अच्छा लगा। तूफान दितवाह के दौरान राहत पहुंचाने में उनके योगदान की सराहना करता हूं।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment