ईयू के मारोस सेफ्कोविक से मिले जयशंकर, भारत में सकारात्मक बातचीत की जताई उम्मीद

ईयू के मारोस सेफ्कोविक से मिले जयशंकर, भारत में सकारात्मक बातचीत की जताई उम्मीद

ईयू के मारोस सेफ्कोविक से मिले जयशंकर, भारत में सकारात्मक बातचीत की जताई उम्मीद

author-image
IANS
New Update
EAM Jaishankar holds talks with EU’s Maros Sefcovic, calls visit ‘productive’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में व्यापार और आर्थिक सुरक्षा के लिए यूरोपीय आयुक्त मारोस सेफ्कोविक से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई है कि भारत दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल की मुलाकातें उपयोगी होंगी।

Advertisment

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एस जयशंकर ने एक पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में यूरोपियन व्यापार और आर्थिक सुरक्षा कमिश्नर मारोस सेफ्कोविक से मिलकर खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि कमिश्नर और उनकी टीम भारत में अच्छी बातचीत करेंगे।”

पिछले महीने, ब्रुसेल्स में 11वीं भारत-यूरोपीय संघ विदेश नीति और सुरक्षा परामर्श और 6वीं रणनीतिक साझेदारी समीक्षा बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा और रक्षा साझेदारी और सूचना सुरक्षा समझौते को समय पर और सफलतापूर्वक पूरा करने के मकसद से रचनात्मक बातचीत की उम्मीद करते हैं।

इस बैठक का आयोजन 18-19 नवंबर को हुआ, जिसमें दोनों देशों के रिश्तों के पूरे स्पेक्ट्रम का मूल्यांकन किया गया और भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी: ए रोडमैप टू 2025 के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।

संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने ईयू-भारत संबंधों के उन सकारात्मक क्षणों का स्वागत किया, जिनमें फरवरी में कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स का भारत का ऐतिहासिक दौरा, जून में एचआरवीपी काजा कैलास और जयशंकर द्वारा ब्रुसेल्स में आयोजित पहला ईयू-भारत सामरिक संवाद और सितंबर में भारत पर रणनीतिक एजेंडा पर ईयू का संयुक्त वार्ता अपनाना शामिल है।

बयान में कहा गया, दोनों पक्षों ने इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी करने और निवेश सुरक्षा समझौते और भौगोलिक संकेत पर समझौते को लेकर बातचीत में तेजी लाने की साझा महत्वाकांक्षा को फिर से दोहराया।

उन्होंने बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग और सप्लाई चेन डाइवर्सिफिकेशन सहित आर्थिक मुद्दों पर लगातार बातचीत के महत्व पर जोर डाला। दोनों पक्षों ने भारत-ईयू व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) में प्रगति पर भी ध्यान दिया और 2026 में ब्रुसेल्स में अगली टीटीसी मीटिंग की तरफ देख रहे हैं।

इससे पहले 29 अक्टूबर को, विदेश मंत्री जयशंकर ने नई दिल्ली में यूरोपियन पार्लियामेंट की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समिति के एक प्रतिनिधित्व से मुलाकात की और सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इस बैठक में एमईए सचिव (पश्चिम), सिबी जॉर्ज और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे।

--आईएएनएस

केके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment