विदेश मंत्री जयशंकर ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

author-image
IANS
New Update
EAM Jaishankar, Philippines President Ferdinand R Marcos Jr hold talks in Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से मुलाकात की। जयशंकर ने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति मार्कोस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार को होने वाली वार्ता दोनों देशों के रिश्तों को और गहरा करेगी।

Advertisment

यह मुलाकात राष्ट्रपति मार्कोस के पांच दिवसीय भारत दौरे की शुरुआत पर हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर वे भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर से दिल्ली में उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत पर भेंट कर प्रसन्नता हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को गहराई प्रदान करेगी।

इससे पहले, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राष्ट्रपति मार्कोस का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी राष्ट्रपति के आगमन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह यात्रा भारत-फिलिपींस संबंधों को और सुदृढ़ करेगी।

जायसवाल ने एक्स पर लिखा, माबुहाय, राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर! वे अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने किया। भारत और फिलीपींस इस वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई देगी।

राष्ट्रपति मार्कोस के साथ उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी लुईस अरणेटा मार्कोस भी आई हैं। मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत होगा और वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

मंगलवार को ही राष्ट्रपति मार्कोस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात होगी। बुधवार को वे दिल्ली में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जबकि गुरुवार को वे बेंगलुरु की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद वे फिलीपींस लौट जाएंगे।

भारत और फिलीपींस के बीच कूटनीतिक संबंध नवंबर 1949 में स्थापित हुए थे। तब से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य, फार्मास्युटिकल और डिजिटल तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत हुआ है। क्षेत्रीय मंचों पर भी दोनों देशों की साझेदारी मजबूत रही है, विशेष रूप से भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत-फिलीपींस संबंध हमारी एक्ट ईस्ट नीति, महासागर दृष्टिकोण और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीति के प्रमुख स्तंभ हैं। राष्ट्रपति मार्कोस की यह राजकीय यात्रा, भारत-फिलीपींस कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर हो रही है। यह दोनों देशों के नेताओं के लिए भविष्य की साझेदारी की दिशा तय करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर संवाद का अवसर प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मार्कोस की पिछली मुलाकात 2024 में लाओस में आयोजित 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान हुई थी। 2023 में भी दोनों नेता जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में मिले थे। प्रधानमंत्री मोदी 2017 में फिलीपींस की यात्रा कर चुके हैं।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment